रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन उच्चतर माध्यमिक शाला गोबरीपाठ की कबड्डी मैदान मे किया गया था जिसका चैंपियन पुरुष वर्ग मे गोंडवाना टाइगर कोटा व महिला वर्ग मे जय सहस्त्रबाहु लमकेना टीम विजेता बना समापन समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि साहू समाज अध्यक्ष बृजेश साहू ,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, डॉक्टर फेकू राम साहू,जनपद सदस्य शांति बुधराम मरकाम सरपंच गोबरीपाठ सरपंच महेसिया बाई, पटैता सरपंच भूपेंद्र जगत द्वारा महिला व पुरुष दोनों वर्गो मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को पुरुस्कार वितरण किया गया इस संबंध मे जानकरी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के मार्ग दर्शन मे ब्लाक कबड्डी संघ कोटा व समस्त ग्रामवासी गोबरीपाठ की मेजबानी मे 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मे छुपी हुवी प्रतिभा को सामने लाना है और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके पुरुष वर्ग मे 12 टीम व महिला वर्ग मे 6 टीम शामिल शामिल था कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग पुरुष वर्ग मे विजेता टीम गोंडवाना टाइगर कोटा को 21000 रु व ट्रॉफी उपविजेता टीम जय भवानी लाखोदना को 15000 रु व ट्रॉफी, तीसरा पुरुष्कार एम जे आर रानीबछाली को 10000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार सेवन स्टार बेडापाठ को 7000 रु ट्रॉफी ब्लाक कबड्डी संघ कोटा के सौज्नय से प्रदान किया गया वही महिला वर्ग मे विजेता टीम जय सहस्त्रबाहु लमकेना टीम को 21000 रु व ट्रॉफी उपविजेता टीम द्रोणा कबड्डी क्लब सेमरा को 15000 रु व ट्रॉफी तृतीय स्थान पर रही
टीम रानी दुर्गावती बानाबेल व चतुर्थ स्थान पर रही टीम साईं कृपा लमकेना टीम को 7000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया दोनों वर्गो मे प्रतियोगिता के सर्वश्रेठ खिलाडी को 1500 रु व ट्रॉफी फाइनल मैच मेन ऑफ़ द मैच 1000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट कार्नर व बेस्ट ब्लाकर राइट व लेफ्ट को 500 रु व ट्रॉफी से नवाज़ा गया मैच के निर्णायक जीतेन्द्र सराफ, हर्बनश कस्तूरिया, नन्द कुमार मरावी, उत्तम मरावी, गुलाब श्याम, बुध राम मरकाम, आदि थे प्रतियोगिता के कमेंट्रेटर भरत सिंह राज, रमेश जगत, नन्द कुमार नेताम, थे इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कोटा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष शिव रतन करसायल कार्यकारिणी अध्यक्ष कुंज राम ध्रुव,कोटा ब्लाक कबड्डी संघ सचिव राय सिंह यादव, सहसचिव भरत यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष कुंज राम ध्रुव, प्रदीप सिदार, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ उपाध्यक्ष प्रदीप सिदार, बुधराम मरकाम कोषाध्यक्ष नंद कुमार ध्रुव, धन सिंह पोरतें, यशवंत प्रदान, मोहन वैष्णव, सीताराम जायसवाल समस्त कोटा ब्लाक पदाधिकारी सदस्य व समस्त ग्रामवासी गोबरीपाठ का विशेष सहयोग रहा
आज का पंचांग तिथि द्वादशी 22:25 तक नक्षत्र अश्विनी 09:51 तक प्रथम करण बावा 11:48…
रिपोर्ट-खिलेश साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को झूठी वादा कर सरकार में आकर किसानों…
रायपुर संवाददाता – रघुराज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की…
बिलासपुर संवाददाता - रोशनी सोनी तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि व्यापार विहार क्षेत्र में…
रायपुर संवाददाता – रघुराज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन फिर से…
रायपुर संवाददाता – रघुराज RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर में एकबार फिर फायरिंग हुई है।…