रिपोर्ट-खिलेश साहू
वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को झूठी वादा कर सरकार में आकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है और धान खरीदी केंद्रों में लगातार गड़बड़ी एवं बदहाल टोकन अव्यवस्था, बारदाने की कमी, धान समर्थन मूल्य के वादा खिलाफी एवं कुरूद नगर एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी , चाकूबाजी, अपराधों , जुआ सट्टा में अंकुश लगाने एवं महानदी मेघा पुल में तत्काल पक्का रपटा निर्माण कराने एवं मगरलोड देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाये जाने, भखारा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई एमबीबीएस चिकित्सक की मांग, एवं छत्तीसगढ़ के बडे छोटे उद्योगों में स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर एवं विभिन्न मांगो को लेकर, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के आह्वान पर कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में आज कांग्रेस भवन कुरूद से निकालकर राज्य के किसान विरोधी भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के ख़िलाफ़ किसान हित और जनहित की विभिन्न मांगो को लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ि करते हुए, एसडीएम कार्यालय कुरूद का घेराव किया गया! जहाँ यूकाइयाँ को पुलिस ने कार्यालय के गेट के पास रोका और नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुँचें तो नाराज यूका इयों ने sdm को ही ज्ञापन देने की माँग करके धरने पर बैठ गए , जिसके पश्चात प्रशासन के द्वारा सभी कांग्रेस जनों को अंदर जाने दिया जिसके पश्चात एसडीएम कुरूद को महा. राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी किसान हित और जनहित की मांगो को लेकर ज्ञापन दिया !
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। लेकिन डबल इंजन की सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीद पा रही है
जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कि सरकार की कोशिश है कि कम से कम धान खरीदी की जाये। सोसायटियों में बारदाने की कमी है, जिससे किसानों को धान बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में फर्क बताते हुए भाजपा को किसान विरोधी बताया और कहा कि प्रदेश सरकार पर किसानों को प्रताड़ित कर रही है इस वर्ष टोकन की व्यवस्था अव्यवहारिक है जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है समय पर किसान को टोकन नहीं मिल पा रहा है ऑनलाईन माध्यम में 15-20 दिन तक फुल दिखाया जा रहा है। सोसायटियों में धान की उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी हो रही है जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है। सरकार ने यह घोषणा किया है कि मान खरीदी के बाद 72 घंटे के अंदर भुगतान करना सुनिश्चत की गई है परंतु तय समय पर किसानों को भुगतान नही किया जा रहा है, प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र के अनुसार 3100 रूपये में एक मुस्त धान खरीदी करने की बात कही थी परंतु अभी किसानों को केवल 2300 रूपये में भुगतान किया जा रहा है जो कि किसानों के साथ वादाखिलाफी है।शेष सम्मान राशि किसानों के पास कब पहुंचेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
ब्लाक युकाध्यक्ष डुमेश साहू ने और मगरलोड ब्लॉक युकाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह कहा कि प्रदेश और कुरूद क्षेत्र में चोरी डकैती, लूट पाट, हत्या बलात्कारी खुले आम हो रहा है।कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।जन मानस में डर का माहौल बन चुका है।इस सरकार में खुले आम जुवा सट्टा,गांव गांव में शराब बिकने काम हो रहा है। मगरलोड देशी शराब दुकान मुख्य मार्ग में संचालित किया जा रहा है जिससे आने जाने क्षेत्रवासियों महिलाओं छात्र छात्राओं को आने जाने में शर्मिंदा होना पड़ रहा है!
युवा कांग्रेस भखारा ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज साहू ने कहा कि शासकीय सामुदायिक केंद्र भखारा में अभी तक कोई स्थायी एमबीबीएस चिकित्सक नही हैं जो कि लगभग 50 बिस्तर का हैं यह क्षेत्र का बहुत बड़ा अस्पताल हैं लेकिन यह सिर्फ एक भवन हैं इलाज की सुविधा बिल्कुल भी नही हैं आपातकाल में क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं!इस अवसर पर लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरुद, शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद, तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, तारिणी चंद्राकर जिला पंचायत सभापति सुमन साहू जिला पंचायत सभापति, कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, गिरीश साहू जनपद सदस्य, तोषण साहू जिला पंचायत प्रतिनिधि, नरेंद्र सोनवानी अध्यक्ष जिला युका. कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू , उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू, डुमेश साहू अध्यक्ष युका कुरुद, इंद्रजीत सिह दिग्वा अध्यक्ष युका मगरलोड, पुखराज साहू अध्यक्ष युका कुरुद, कमलनारायण साहू महासचिव जिला , सभापति मनीष साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान पार्षद उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल एल्डरमेन, रोशन चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि, संतोष प्रजापति, विधानसभा महासचिव यक्ष साहू, गुरुदेव महिपाल, रूपेन्द्र साहू, विवेक साहू, लेखराम यादव, एवन साहू, ब्लाक महामंत्री पप्पू राजपूत, पंकज जोशी , नगर अध्यक्ष उमेश साहू, योगेश साहू nsui प्रदेश सचिव, सौरभ पाल अध्यक्ष nsui, योगेश खैरझिटी,मनोज पटेल, गेंदलाल निषाद, शरद निषाद, ताकेश्वर सोनी, दुष्यंत कुमार, हिमेश कुमार,अर्जुन ध्रुव, भागवत सेन, नुकेश साहू, लक्ष्मीकांत साहू, लीलेश साहू, आकाश साहू, हिमांशु अड़िल , शुभम तारक, सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहें!
आज का पंचांग तिथि द्वादशी 22:25 तक नक्षत्र अश्विनी 09:51 तक प्रथम करण बावा 11:48…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन…
रायपुर संवाददाता – रघुराज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की…
बिलासपुर संवाददाता - रोशनी सोनी तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि व्यापार विहार क्षेत्र में…
रायपुर संवाददाता – रघुराज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन फिर से…
रायपुर संवाददाता – रघुराज RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर में एकबार फिर फायरिंग हुई है।…