(हरित कुंभ -स्वच्छ
कुंभ – पवित्र कुंभ)
“एक थाली एक थैला अभियान”
सर्व विदित है प्रयागराज महाकुंभ विक्रम संवत २०८१ पौष मास पूर्णिमा सोमवार से फाल्गुन मास महाशिवरात्रि बुधवार (दिनांक १३ जनवरी से २६ फरवरी २०२५) तक प्रयागराज में सम्पन्न होने वाला है।
१४४ वर्षों पश्चात् कुम्भ का यह शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ हैं।
जिसमें ४५ दिनों में अनुमानित ४० करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं।
कल्पना करें कि इतने तीर्थयात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलिथिन व डिस्पोजेबल (प्लास्टिक या कागज) लग सकता है। जो कचरा बन कर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। महाकुंभ में प्रतिदिन लगभग १० हजार टन कचरा उत्सर्जित हो सकता है इस प्रकार ४५ दिनों मे कुल ४० से ५० हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है।
हमारा प्रयास है कि अपना यह महाकुम्भ पर्यावरण अनुकूल बने, हरित कुम्भ बने।
इसलिये पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने संकल्प लिया है – कि हर घर से ‘एक थाली-एक थैला’ संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थयात्रियों तक पहुंचाया जाये।
ये थैले तीर्थ यात्रियों को आग्रह पूर्वक कुम्भ स्थल मे प्रवेश करते ही दिया जायेगा जिससे वे प्लास्टिक के थैले आदि मे सामान न खरीद कर इस थैले का उपयोग करें इसी प्रकार जो थाली हैं वे सब जहाँ जहाँ भोजन के पंडाल लगेंगे वहाँ प्रदान किया जायेगा। जहाँ श्रद्धालु थाली मे भोजन कर फिर वहां रख जायेंगे। इस प्रकार जो भोजन के दोने पत्तल और सिंगल युस्ड प्लास्टिक के कचरे की संख्या मे कमी आएगी।
विदित हो के इस कुम्भ मे कचरा प्रबंधन मे 115 योजनाकारों की टीम कार्य कर रही है लगभग 10 हजार स्वच्छता मित्र कार्य करना प्रारम्भ कर दिये हैं। इस कुम्भ से उत्सर्जित होने वाले सभी प्रकार के आपशिष्ट के त्वरित निपटान की भी वृहत योजना बनी हुई है।
कुम्भ मे कचरा कम को इसके लिये पुरे भारत वर्ष से थैला और थाली समाज से दान मे लेकर कुम्भ मे भेजनें की योजना अंतर्गत कोरबा जिला के समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब एवं अन्य दानदाताओं नें कोरबा विभाग संघ चालक माननीय सत्येंद्र दुबे जी, पर्यावरण गतिविधि के विभाग सह संयोजक शैलेन्द्र नामदेव और जिला संयोजक कैप्टेन मुकेश अधलखा जी को 251थाली और 400 थैला सौंपा।इस दौरान विहान अरोरा,परीक्षित अरोरा किशोर तिलवानी,रमेश चंद पाठक,धर्मेन्द्र जैन,किशन गुप्ता
भरत द्विवेदी महाराज,विजय श्री हॉटल से विजिथ,
श्री प्रताप सिंह,श्री अजय वधावन सुरेश जोनेजा उपस्थित रहे।
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…
आरंग/सोमन कुमार साहू:- आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन 10 से 17…