चर्चा में

क्रेन मशीन से दो पिकअप में लोड कर पैंथर कंडक्टर तार की चोरी, तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

कांकेर संवाददाता – रूपेश नागे

दुर्गूकोंदल। 17 फरवरी को दुर्गूकोंदल अंतर्गत रात्रि ग्राम कोयलाभट्टा-आंधेवाडा चौंक के पास से 03 नग ड्रम(पैंथर कंडक्टर तार) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट करने पर थाना दुर्गूकोन्दल में अपराध धारा 380, 452, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर प्रशांत सिंह पैकरा के दिशा- निर्देश पर टीम गठित करने पर थाना प्रभारी थाना दुर्गूकोन्दल मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश में आरोपीगण का 16 फरवरी को मुख्य आरोपी मिलन साहू पिता नारायण साहू ग्राम शितला मंदिर के पास मेडरका, थाना कुरूद जिला धमतरी का पतासाजी हेतु सायबर सेल से प्राप्त कॉल डिटेल के आधार पर अलबेलापारा कांकेर में जाकर पतासाजी किया घेराबंदी कर पकडें जिन्हें घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ पर बताया कि इनके गांव का अरूण साहू जोशी पिता कन्हैया जोसी उम्र 25 वर्ष निवासी मेढ़रका थाना कुरुद ज़िला धमतरी के साथ मिलकर तिरथ कोमरा (क्रेन चालक) निवासी ग्राम मरकाटोला थाना पुरुर ज़िला बालोद का क्रेन के माध्यम से 02 पिकअप में 03 नग पैंथर तार सामान को लोड किया था। जिसके लिये 15000 रू. मिलना बताया। क्रेन क्र. सीजी 19 बीजी 7714 को मय कागजात के साथ गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। प्रकरण के आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित किये जाने कर पुष्टि होने पर तीनों आरोपी मिलन साहू पिता नारायण साहू ग्राम मेडरका थाना कुरूद जिला धमतरी, अरूण जोशी पिता कन्हैया जोशी उम्र 25 वर्ष ग्राम मेडरका थाना कुरूद एवं तिरथ कोमरा पिता दुलार सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन मरकाटोला थाना पुरूर जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर के आदेश पर जेल भेजा गया। पूर्व में उक्त प्रकरण में 02 आरोपी को 02 पिकअप में चोरी किये गये सामान के साथ पकड़कर जेल भेजा गया था। पतासाजी कार्यवाही में उपनिरी. केजूराम रावत, प्रधान आरक्षक सुग्रीव बाहुबल, नोहरु नेताम आरक्षक नितिन मंडावी साइबर टीम से ओमनारायण सिन्हा,नीलेश विश्वकर्मा, रामरत्न निषाद का विशेष योगदान रहा।

News36garh Reporter

Recent Posts

रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर आयोजित जनजाति समाज गौरव कार्यक्रम में शामिल हुए कांकेर के पूर्व सांसद मोहन मंडावी

रिपोर्ट-खिलेश साहू आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली परंपरा की संवाहक है - मोहन मंडावी धमतरी…

1 hour ago

महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, जशपुर की श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव,…

1 hour ago

सलमान खान को फिर मिली धमकी, 5 करोड़ नही दिए तो होगा बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के…

1 hour ago

विनोद कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, फूफा घसीराम यादव पर लगाए गंभीर आरोप

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा :लच्छनपुर स्थानीय निवासी विनोद कुमार यादव…

2 hours ago