‘पुष्पा 2: द रूल’ भगदड़ केस में गिरफ्तार हुए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज सुबह (14 दिसंबर) चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। वे लगभग 18 घंटे हिरासत में रहे। अल्लू के पिता और ससुर, जेल के बैक गेट से उन्हें लेने पहुंचे। अभिनेता को महिला की मौत से जुड़े पुष्पा-2 प्रीमियर विवाद में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें शुक्रवार को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी।
मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘फैंस का प्यार-समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं ठीक हूं और घबराने की कोई बात नहीं है. जो हादसा हुआ, वो बहुत दुखद था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं जांच में पुलिस जांच में पूरी मदद करूंगा. यह एक हादसा था. वहां, मेरे कंट्रोल में कुछ नहीं था. जो हुआ उसके लिए माफी’.
‘पुष्पाभाऊ’ ने आगे कहा- ‘वहां भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि वहां ऐसा कुछ हो. जिस महिला की मौत हुई है, उसके परिवार का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन मुझसे जितना हो पाएगा, मैं पीड़ित परिवार की मदद करूंगा. एक बार फिर मैं लोगों का धन्यवाद करूंगा, जिसने इस मुश्लिक वक्त में मेरा साथ दिया.’
कोरबा जिले में वन रक्षक भर्ती में शामिल होने आए युवक की मौत हो गई…
संवाददाता - मोहन वैष्णव करतला विकास खंड के अनर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान मे…
आज का पंचांग तिथि चतुर्दशी 16:58 तक नक्षत्र रोहिणी 27:54 तक प्रथम करण वणिज 16:58 तक द्वितीय…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने दी बधाई एवं शुभकामनांए…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर-चांपा 13 दिसम्बर 2024/ कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल कांसा, कंचन, कोसा और पुण्य सलिला हसदेव तथा नारायणी…