चर्चा में

हिन्दी विषय का विषयवार व्याख्याता प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ सम्पन्न

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप

पेण्ड्रा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एससीईआरटी के निर्देशन पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा में विषयवार व्याख्याता प्रशिक्षण के अंतर्गत हिन्दी विषय का प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न हुआ।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित हुआ। जिसमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के तीनों विकासखंड के हिन्दी संस्कृत भाषा के 80 व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। द्वितीय चरण में दिनांक 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जिला मुंगेली के तीनों विकासखंड लोरमी, मुंगेली, पथरिया के 80 व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 160 हिन्दी विषय के व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का आयोजन डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जे पी पुष्प के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में, प्रशिक्षण प्रभारी रश्मि नामदेव व्याख्याता हिन्दी डाइट पेण्ड्रा के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन एवं समन्वय आशुतोष दुबे एवं प्रशिक्षक के रूप में रश्मि नामदेव डाइट पेण्ड्रा, व्याख्याता राममणि साहू,शा.उ.मा.विद्यालय,आमाडांड एवं व्याख्याता अनुरत सोन्ड्रे,सेजेस धनौली ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उद्घाटन सत्र में डाइट पेण्ड्रा प्राचार्य जे पी पुष्प, उप प्राचार्य आभा सिंह, सहायक प्राध्यापक ममता चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक शांति पेन्द्रो ने संबोधित किया।

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुए व्यापक परिवर्तनों एवं भविष्य में शिक्षा के पैटर्न और आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। भाषा शिक्षण के अंतर्गत हिंदी भाषा के मूल नियमों इसकी वैज्ञानिकता, कठिनाइयां और इसके अधिगमम को आसान बनाने के तरीकों पर चर्चा परिचर्चा हुई। साथ ही हिन्दी विषय को बच्चों के बीच भाषा और साहित्य के रूप में प्रस्तुत कर उन्हें भाषा के माध्यम से विषय से जोड़ना एवं विविध गतिविधियों एवं कथोपकथन द्वारा व्याकरण की समझ बनाने पर अनुभव और विचार साझा किए गए।
भाषा शिक्षण एवं साहित्य को व्यावहारिक रूप से छात्रों से अंतःक्रिया करते हुए उन्हें व्याकरण तथा वैज्ञानिकता की ओर अनुगमन कराना है। छात्रों के लिए निर्धारित अधिगम दक्षता आधारित शिक्षण कैसे किया जाए इस पर तीन दिवस चर्चा परिचर्चा से समझ बनाते हुए सभी व्याख्याताओं ने इसका अनुप्रयोग अपने विद्यालय में करने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण का भरपूर आनंद लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया। सभी प्रशिक्षणार्थी भविष्य में भी समय समय पर इस तरह के आयोजन में सहभागिता देने उत्साहित दिखाई दिए।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन में डाइट प्राचार्य द्वारा व्याख्याताओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गये। संयोजक श्रीमती रश्मि नामदेव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

News36garh Reporter

Recent Posts

15 दिसंबर 2024, रविवार – धनु राशी जातकों को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि पूर्णिमा 14:34 तक नक्षत्र म्रृगशीर्षा  26:20 तक प्रथम करण बावा 14:34…

4 hours ago

राष्ट्रीय लोक अदालत में पंजाब नेशनल बैंक एवं इंडियन बैंक खोडरी ब्रांच में लोन खातों का किया गया निराकरण

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप आज दिनांक 14 12 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक…

4 hours ago

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम के निर्देशन मे अवैध रूप से डीज़ल की खरीदी बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्यवाही

संवाददाता - निलेश सिंह मुंगेली: दिनांक 13.12.2024 को थाना सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे मे ढाबा…

5 hours ago

काशी विश्वनाथ और उज्जैन की तर्ज पर बिलासपुर में बनेगा महामाया मंदिर कॉरिडोर; म्यूजियम, होटल जैसी होंगी सुविधाएं

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी रतनपुर महामाया मंदिर को…

5 hours ago

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाया फांसी मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता - इबरार खान लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों खुद कुशी करने का ग्राफ…

8 hours ago