संवाददाता – निलेश सिंह
बालोद:
अवैध रूप से शराब,गांजा की तस्करी को रोकने हेतु, अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर व अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 18.12.2024 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम नेवारीकला में दिलीप बक्शी नाम का व्यक्ति महिपाल यादव के पोल्ट्री फार्म के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मौके पर जाकर टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर
अपना नाम:-
01. दिलीप बक्शी पिता स्व. रजवा बक्शी उम्र 25 साल निवासी नेवारीकला थाना व जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद मटमैला कलर के बोरी में रखा 14 पौव्वा देशी शोले प्लेन, 74 पौव्वा रोमियो देशी प्लेन, 11 पौवा आईकान एवं 09 पौव्वा गोवा स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब कुल 108 पौवा मात्रा 19.440 ब्लक लीटर कीमती 10520 रू. एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये को बरामद कर आरोपी के विरूध्द थाना बालोद में अप.क्र 620/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है व आरोपी को दिनांक 19.12.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, प्र.आर. 1712 मनोज निर्मलकर, प्र. आर. 1603 दुर्योधन यादव , आर. 36 मोहन कोकिला, आर. 1948 बनवाली साहू आर. 339 संजय सोनी का विषेष सराहनीय योगदान रहा।
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 17:08 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 09:04 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 22 दिसंबर - कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर अवैध खनिज…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेंद्र जायसवाल उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल हितग्राहियों को 'विष्णु की पाती' का किया गया वितरण जांजगीर…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा में 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी केशव करियारे निवासी सारागांव जो कोटाडबरी से दिनांक 15/12/24…