रिपोर्ट-खिलेश साहू
▪️ धमतरी पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव से पूर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने गुंडा बदमाशों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
▪️ जिला दंडाधिकारी के समक्ष वर्ष 2024 में अब तक कुल 15 आदतन अपराधियों के विरुद्ध रासुका.के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया है,जिसमें से कुल10 बदमाशों के विरुद्ध की जा चुकी है जिला बदर की कार्यवाही
पंचायत चुनाव के पूर्व से ही चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बदमाशों पर की जा रही लगातार कार्यवाही की रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी सुश्री नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के 03 बदमाशों को आगामी 01 वर्ष के लिए जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की राजस्व सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश पारित किया है।
जिला बदर किये गए बदमाशों का नाम-:
01 वेदप्रकाश उपाध्याय पिता शंकर लाल उपाध्याय उम्र 29 वर्ष, साकीन महिला सागर वार्ड धमतरी, थाना-सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)।
02 हितेश नेताम पिता स्व.शंकर लाल नेताम,उम्र 23 वर्ष, साकिन मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना-सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)।
03-मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 22 वर्ष साकिन विन्ध्यवासिनी वार्ड धमतरी,थाना-सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)।
जिला दण्डाधिकारी
सुश्री नम्रता गांधी द्वारा उक्त तीनों बदमाशों को उपरोक्त जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने एवं एक वर्ष की कालावधि के पहले सक्षम न्यायालय की अनुमति के बगैर प्रवेश नहीं करने के आदेश दिये गये हैं।
उक्त आदेश का पालन नहीं करने पर उसे वैधानिक कार्यवाही कर/बल पूर्वक उपरोक्त जिले की सीमाओं से बाहर निकाल दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
यदि इसके बाद भी वह इस आदेश का उल्लंघन करे तो उसके विरूद्ध (छ०ग०) राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
वर्ष 2024 में अभी तक कुल जिला दंडाधिकारी के समक्ष 15 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया गया है जिसमें से अब तक कुल 10 बदमाशों पर जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है,बाकी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
सारंगढ़ संवाददाता - अशोक मनहर सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला के भाजपा. अध्यक्ष सुभाष जालान द्वारा…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 17:08 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 09:04 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 22 दिसंबर - कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर अवैध खनिज…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेंद्र जायसवाल उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल हितग्राहियों को 'विष्णु की पाती' का किया गया वितरण जांजगीर…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा में 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन…