दंतेवाडा संवाददाता – रिकेश्वर राणा
छिन्दनार :-
दंतेवाड़ा ज़िले के ग्राम छिन्दनार में 195 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा ग्राम-छिन्दनार, रक्त जाँच शिविर एवं मिडिया एक्शन प्लान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के छिन्दनार, इंद्रावती नदी पार के पहुरनार, चेरपाल, छोटेकरका, बडे़करका, तुमरीगुण्डा, पदमेटा एवं मुस्तलनार, गांव के ग्रामीण काफी संख्या में पुरुष और महिलाएं सहित बच्चे भी सम्मिलित हुए।
शिविर में सीआरपीएफ 195 बटा.की व जिला चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक रक्त के नमुने लिए गए साथ ही जरूरत की दवाई वितरण किया गया। जिन ग्रामीणों का रक्त का नमुना लिया गया उनको जाँच रिपोर्ट व आवष्यक दवाईयाँ रिपोर्ट आने पर उनके घर पहुँचाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
चिकित्सा जाँच के लिए आस-पास के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
साथ ही मिडिया एक्शन प्लान-2024 के तहत् 195 बटा0 व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जैविक खेती, पषु पालन, जल संरक्षण, मिलेट (मोटा अनाज) कृशि, शिक्षा एवं वन बचाओं के बारे में जानकारी दिया और इनसे होने वाले फायदे के बारे में कृषि विभाग की टीम के द्वारा बताया गया। इस अवसर पर श्री राजीव कुमार कमांडेन्ट-195 बटा0 द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य, जैविक खेती तथा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं से लाभान्वित होने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही तथा ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित सी0आर0पी0एफ0 के अधिकारियों एवं जवानो के कार्य के प्रति सराहना की। 195 बटालियन के श्री विक्रांत वर्मा,द्वि0 कमान अधि0, श्री हिमांषु सहा0 कमा0, श्रीमति संध्या शुक्ला, सरपंच (छिन्दनार), श्री आर0 एस0 नेताम (एस0डी0ओ0 एग्रीकल्चर) गीदम, डा0 रुपेश कुमार ठाकुर बारसूर, के साथ बटालियन के कई जवान भी उपस्थित थे।
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 17:08 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 09:04 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 22 दिसंबर - कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर अवैध खनिज…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेंद्र जायसवाल उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल हितग्राहियों को 'विष्णु की पाती' का किया गया वितरण जांजगीर…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा में 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी केशव करियारे निवासी सारागांव जो कोटाडबरी से दिनांक 15/12/24…