GPM -: जब किसी राजनीतिक दल में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश, जिले, मंडल, बूथ और पन्ने तक के लोग कार्यकर्ता होते हैं..तब वह राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी बनती है और विश्व की सबसे पार्टी कहलाती है ।
कहा जाता है कि संगठन अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों पर नजर रखता है, और सही वक्त आने पर मूल्यांकन करते हुए दायित्व प्रदान करता है ।
इसी का ताजा उदाहरण दिखा जीपीएम जिले के सेमरा (गौरेला ग्रामीण) मंडल का, जहां संगठन पर्व के अंतर्गत हुए मंडल निर्वाचन में भाजपा संगठन ने अपने कर्मठ कार्यकर्ता अजय तिवारी को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन लाल साहू की निगरानी में संपन्न हुए जिला जीपीएम के संगठन चुनाव में भाजपा मंडल सेमरा की कमान अजय तिवारी को सौंपी गई ।
हालांकि संगठन में अजय तिवारी का यह प्रथम दायित्व नहीं है,
प्रारंभ में विद्यार्थी परिषद से लेकर, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बाद मंडल के महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं..तब जाकर अब मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।
संगठन के प्रति समर्पण, कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन, साथी कार्यकर्ताओं का सुख दुख में साथ के अलावा अपनी बेबाक भाषाशैली के लिए पहचाने जाने वाले अजय तिवारी ग्राम पंचायत धनौली के उपसरपंच भी हैं ।
जहां एक तरफ वकालत की पढ़ाई किए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे से छोटे गांव के कार्यकर्ताओं तक सीधी पहुंच रखते हैं । यही कारण है कि बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता इनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश व जिला संगठन के प्रति आभार जाहिर कर रहा है ।
जिला जीपीएम के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी नए दायित्व की प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए,
अपने मंडल में पार्टी को और अधिक मजबूत करने की शुभकामना प्रदान की है ।
लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे…
रायगढ़ में एक मुस्लिम कार चालक गाय के बछड़े को कुचल कर भाग रहा था…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। आज उनकी यात्रा…
कोरबा न्यूज 36 गढ़ , 21 दिसम्बर 2024:– कोरबा जिले के प्रवास पर आए बिलासपुर…
लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल भाजपा संगठन में इस बार मंडल अध्यक्ष पद के लिए…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेंद्र जायसवाल सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के…