रिपोर्ट-खिलेश साहू
भखारा के कोलियारी चौक में ट्रक के पीछे घुसी कार ,बोरझरा के दो भाइयों की दर्दनाक मौत
शनिवार 21 दिसंबर की रात नगर पंचायत भखारा में दर्दनाक घटना हुई, ब्रेकर के पास इंडिका कार ट्रक के पीछे घुस गई, इस हादसे में बोरझरा निवासी दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है l दोनों को एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल लाया गया l
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार के दरमियान लगभग रात 3:00 बजे रायपुर की तरफ से दुबे ट्रांसपोर्ट की ट्रक क्रमांक सीजी 13 AG 7236 भखारा की ओर से आ रही थी l उसके पीछे इंडिका कार क्रमांक cG 04 HB 4953 भी आ रही थी l भखारा घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास ब्रेकर के पास ट्रक की स्पीड कम हुई तो कार अपनी स्पीड कण्ट्रोल नहीं कर पाई और ट्रक के पीछे घुस गई l हादसा इतना भयंकर था कि कार का बड़ा हिस्सा ट्रक में घुस गया था, जिसमें कार सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया
गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों भाइयों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l मृतकों में भखारा छेत्र के ग्राम बोरझरा निवासी धर्मेद्र उर्फ धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और दूसरा लिकेस् उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू है l परिजनों ने बताया कि दोनों नया रायपुर ऊपरवारा रिश्तेदार के घर गए थे, जहां से वहां वापस लौट रहे थे, इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक और कार दोनों एक ही तरफ से भखारा की ओर आ रहे थे, तभी कोलीयारी मोड़ के पास यह आशंका है कि सामने ब्रेकर में ट्रक ने वाहन को धीमी किया और इसी दौरान कार उसमें जा घुसी, कार सवार दोनों घायलों को निकाला गया गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया जहां पर उनकी मौत हो गई l आगे की कार्रवाई की जा रही है
कोरबा न्यूज़ 36गढ़ :– कोरबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डीडासराई में आज 22 दिसंबर को…
रायपुर संवाददाता – रघुराज जिले में डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से दुष्कर्म किया। दुर्ग…
कोरबा संवाददाता - कृष्णा दास कोरबा न्यूज़ 36 गढ़: – निस्वार्थ सेवा समिति तरदा ने…
कोरबा संवाददाता - कृष्णा दास प्रांत के मुखिया मान.विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न…
उरगा संवाददाता - मोहन वैष्णव भैंसमा- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम…
सूरजपुर संवाददाता - मुकेश गर्ग सूरजपुर। जिले की पुलिस ने 09 अंतर्राज्जीय जुआडियों को जंगल…