कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज़ 36 गढ़: – निस्वार्थ सेवा समिति तरदा ने पाली पड़निया स्कूल में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा जिसकी शुरवात सुवा नृत्य से किया गया फिर कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र सारथी, सरपंच कमला बाई, प्राचार्य दया शंकर, नोवा नेचर से मयंक बागची, सिद्धांत जैन, भूपेंद्र जगत, राजू बर्मन का स्वागत किया गया उसके पश्चात स्कूल प्राचार्य दया शंकर के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर सर्वप्रथम रौशनी डाला फिर स्कूल के बच्चों को निस्वार्थ सेवा समिति के तरफ से बेट बाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रस्सी , अन्य खेल सामग्री दिया गया साथ ही सल्पाहार दिया गया फिर जितेंद्र सारथी के द्वारा बच्चों के साथ गांव के लोगों को विषैले एवं विषहीन सांपों के विषय के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही सर्प दंश होने पर क्या करना चाहिए इस विषय को जोर देते हुए बताया गया कि कभी भी सर्प दंश हो झाड़ फुक न करवाएं बल्की जिला हस्पताल जाए , उसके पश्चात नोवा नेचर से मयंक बागची और सिद्धांत ने चिड़ियो के महत्व और तितलियों के महत्व को बताया, इस कार्यक्रम में निस्वार्थ सेवा समिति संरक्षक जितेंद्र पटेल, अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव राजीव सिंह कंवर, सलेंद्र, उमाशंकर, संजय कान्त, स्कूल स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में गांव वालो के साथ बच्चे उपस्थित रहे।
जितेंद्र सारथी के कार्य की सराहना करते हुए निस्वार्थ सेवा समिति,प्राचार्य एवं सरपंच ने फ्रेम देकर उनको सम्मानित किया साथ ही कहा जितेंद्र सारथी हमारे कोरबा जिले का गौरव हैं जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग हर व्यक्ति की जान बचाने के लिए सदैव समर्पित रहते हैं साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण में उनका एक विशेष योगदान रहा हैं।
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 17:08 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 09:04 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 22 दिसंबर - कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर अवैध खनिज…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेंद्र जायसवाल उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल हितग्राहियों को 'विष्णु की पाती' का किया गया वितरण जांजगीर…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा में 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी केशव करियारे निवासी सारागांव जो कोटाडबरी से दिनांक 15/12/24…