बलरामपुर संवाददाता – विकास कुमार यादव
बलरामपुर/रामानुजगंज जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनगर निवासी हीरा यादव की पुत्री सुनीता यादव छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
अक्सर कहा जाता है कि कीचड़ में ही कमल खिलता है इसी कहानी को चरितार्थ करती गांव की एक बिटिया जो कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत विजयनगर के एक मध्यम किसान परिवार में जन्म लेने वाली सुनीता यादव छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार समाज ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश भर से सत्ताइस हजार अभर्थियों ने भाग लिए था। इन सब को पछाड़ते हुए सुनीता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुनीता यादव को प्रथम स्थान प्राप्त करने से उनके माता-पिता सहित पूरे समाज एवं क्षेत्र के लोग उत्साहित है सुनीता यादव ने अपने कामयाबी का श्रेय माता-पिता एवम गुरु को देते हुए कहा कि मेरे माता-पिता को मेरे ऊपर काफी विश्वास था उन्हें पूरा भरोसा था कि मैं कुछ ना कुछ अवश्य करूंगी मैंने भी अपने माता-पिता के भरोसे पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया तमाम प्रकार के आर्थिक तंगी सहित अन्य परेशानियों का सामना करते हुए मैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया और अंत में कामयाबी हासिल हुई। हमें एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में जो भी कारण कार्य करने का अवसर मिलेगा उसे मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी तयारी जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…