चर्चा में

महतारी वंदन योजना में सनी लियोनि का नाम, जानिए छत्तीसगढ़ में कहाँ हुआ फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से दिया जा तोहफ़ा रहा महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाऐं ले रहीं है l वहीँ इसका फायदा उठाने के लिए कई पुरुषों द्वारा फर्जी फॉर्म भरने की बात भी सामने आई थी l

इस बार महतारी वंदन योजना से जुड़े फर्जीवाड़े में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का नाम सामने आया है l बस्तर के तालुर गांव से इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पुलिस जाँच में जुटी है l यहां बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से एक युवक महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहा था. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जगदलपुर पुलिस ने एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के बैंक खाते को सीज किया गया है. पुलिस तफ्तीश कर यह पता कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन कौन शामिल है.

आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र जोशी है. वह बस्तर के तालुर गांव का रहने वाला है. वह हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार की राशि का लाभ ले रहा था. उसके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये आते थे.  इस पूरे घपले पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है. यहां महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने बाद महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच का आदेश दिया गया था. जांच में यह पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से यह फॉर्म रजिस्टर्ड हुआ था. इसी आईडी से सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को अप्रूव किया गया. आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया गया है. जांच में जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी. उनके खिलाफ एक्शन होगा. इस मामले में पुरुष के खाते में हुए राशि की विधिवत वसूली की जायेगी

वीरेंद्र जोशी के खाते में आ रहा था पैसा: इस केस में पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को मंजूरी देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की भी लापरवाही सामने आई है. बस्तर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच तेज कर दी है. इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन कौन से लोग शामिल हैं.

वही इस घटना पर आरोपी वीरेंद्र जोशी ने इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे अकाउंट नंबर और आधारकार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है. यह फॉर्म कहां से भरा गया है. इसकी कोई जानकारी नहीं है. जब महिला बाल विकास विभाग के लोग जांच के लिए आए तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस पूरे केस की जांच होनी चाहिए.

आरोपी के बयान के बाद बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा है कि हम आरोपी के बयान के आधार पर साजिश के एंगल से भी जांच करेंगे. अब देखना होगा कि इस केस में और क्या खुलासा हो सकता है.

News36garh Reporter

Recent Posts

सुशासन दिवस पर अटल जी के जन्म जयंती के दिन भारतीय जनता पार्टी जिले मे करेगी विभिन्न कार्यक्रम

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल सुशासन दिवस पर अटल बाजपेयी जी के जन्म जयंती…

52 minutes ago

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, जनदर्शन में आज कुल 104 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल 23 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट…

55 minutes ago

आरंग नगर पालिका परिषद में 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू 23 दिसंबर 2024: आज आरंग नगर पालिका परिषद में…

1 hour ago

बोलबम सेवा समिति तोरवा बिलासपुर के तत्वाधान में उच्च स्तरीय विशाल कैरियर मार्गदर्शन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी प्रतिभा सम्मान बिलासपुर मे बोलबम सेवा समिति तोरवा बिलासपुर के…

3 hours ago