संवाददाता – युसूफ खान
राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कि गई है। जिले में 24 दिसम्बर तक 49 समितियों में कुल 990974 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। साथ ही 11385 मीट्रिक टन का धान का उठाव किया गया है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 77223.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 10081.20, कुसमी में 18715.60, जवाहरनगर में 7867.20, कामेश्वरनगर में 39200, कोदवा 7297.60, गोपालपुर में 12466.80, भेंडरी 10241.20, चांदो में 23718, जमड़ी में 50574.40, जिगड़ी में 10810.80, जोकापाट (भरतपुर) में 4451.60, डूमरपान में 21217.20, डिण्डो में 27696.40, डीपाडीह में 11730.40, डोंगरो में 13838.80, गांजर में 9432, त्रिकुण्डा में 30457.60, बगरा में 18825.20, तातापानी में 21372.80, धंधापुर में 23452, डौरा में 20492, पस्ता में 11466.40, बड़कागांव में 27972.40, बरतीकला में 27925.60, बरदर में 180009.60, आरा में 7485.60, बरियों में 21855.20, बलंगी में 17503.60, बलरामपुर में 27355.60, बसंतपुर में 26219.60, भुलसीकला में 6834, भंवरमाल में 29576.80, रामानुजगंज में 21241.60, महाराजगंज में 30428.40, महावीरगंज में 18469.60, विजयनगर में 29784.40, रघुनाथनगर में 20437.40, रनहत में 23067.60, राजपुर में 32810.80, दोलंगी 15759.60, रामचन्द्रपुर में 17102.80, रामनगर में 28867.60, वाड्रफनगर में 19274.40, स्याही में 19492.40, विरेन्द्रनगर में 28582, सरना में 23347.20, सेवारी में 23713.20 एवं सामरी में 5225.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।
(लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल) निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएं अपेक्षा के अनुरूप सक्रिय नहीं पाई…
सुरक्षा गार्डों के टेंडर में खुल कर हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ जनमुक्ति…
रिपोर्ट-खिलेश साहू जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की ली…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में पत्रकार संघ कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम…
सरगुजा संवाददाता - अजय गौतम बाबा साहब का सपना मोदी सरकार कर रही साकार: अनुराग…
रविवार का दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए अच्छा रहा। फिल्म की…