(मुंगेली संवाददाता – कृष्णा दास)
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन , जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे व जिला संगठन आयुक्त मोरज सप्रे, रोहिणी ठाकुर के कुशल नेतृत्व में 4दिवसीय आवासीय कैंप का समापन हुआ। मुख्य अतिथि संतुलाल सोनकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली विशिष्ट अतिथि अमित गुप्ता जिला यातायात प्रभारी मुंगेली की गरिमामयी उपस्थिति रहा। मुख्य अतिथि के आसंदी से संतुलाल सोनकर ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास,भाईचारा,अनुशासन,समाजसेवा, स्वावलंबी की बाते सिखाती है, स्काउटिंग वैचारिक आंदोलन के साथ साथ राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत है एक अच्छे नागरिक तैयार करने में सहायक हैं।
शिविर संचालक मोरज सप्रे ने बताया कि तृतीय सोपान निपूर्ण जांच शिविर में निपुणता हासिल करने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर राज्यपाल पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। जिला संगठन आयुक्त मोरज सप्रे ने आगे कहा कि स्काउटिंग बच्चों के विकास एवं चरित्र निर्माण में सहायक है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संचालक मण्डल स्काउट मास्टर का आभार जताया। प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सुषमा पाण्डेय डी टी सी,आकाश परिहार जिला सचिव,पीताम्बर मानिकपुरी मुख्य परीक्षक,विजेंद्र कश्यप, वीरेंद्र कश्यप,युगल किशोर, नीरज खुसरो, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कश्यप सहित जिला संचालक मण्डल,स्काउटर गाइडर का सराहनीय सहयोग रहा।
बैसाखी मुख्य रूप से उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाई जाती है, लेकिन इसका…
(रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी) खैरा... राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को खेल…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अमर, धरमलाल, पूजा विधानी सहित 10000 से ज्यादा लोग हुए…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल प्रतिबंधित लाल ईंट के काले कारोबार जोरो पर जांजगीर-चांपा। जिले…
आज का पंचांग तिथि प्रतिपदा 32:26 तक नक्षत्र चित्रा 21:05 तक प्रथम करण बालवा 19:09…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर साय असहाय; डॉ विक्रांत…