चर्चा में

कर्मा विद्यालय में वार्षिक उत्सव में पंथी नृत्य की धूम से बच्ची ने दर्शकों का मन मोह लिया हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आरंग संवाददाता – सोमन कुमार साहू

आरंग ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत समोदा के अंतर्गत कर्मा विद्यालय समोदा में गत दिनों विद्यालय प्रबंधन द्वारा शांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे प्रमुख अतिथियो ने पहले मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित की गई तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती वंदना की विद्यालय के छोटे-छोटेबच्चों के द्वारा वेलकम सॉन्ग के माध्यम से वेलकम किया सभी मुख्य अतिथी डा घनश्याम साहू इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रोफेसर,इंजीनियर सेवक साहू, डॉ बेदलाल साहू व्ख्याता,श्रीमती संजीता शुक्ला व्ख्याता हिंदी श्रीमती निर्मला पांडे व्ख्याता संस्कृत का क्रम बार से विद्यालय प्रमुखों द्वारा एवम शिक्षकगणों ने सभी को मीमेंटो गुलदस्ता भेट कर सहसम्मान किए l

डा बेदलाल साहू ने सभी अतिथियों का जीवन परिचय देते हुए उनके कार्यक्षेत्र की बारे में विस्तार पूर्वक बताई तथा पिछले सत्र में नर्सरी से आठवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष घोसना के अनुरूप इंजीनियर सेवक साहू द्वारा मेडल प्रससी पत्र के साथ ग्यारह सौ रुपए नगद राशि सभी बच्चों को प्रदान किय गया मुक्यातिथि ऊधोबधन के रूप मे डा घनश्याम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि इज विद्यालय ने अपने मेहनत से जो तीन वर्षो में बच्चो को शिक्षा संस्कार संस्कृति को एक अलग पहचान दिया है जो आज छोटे छोटे बच्चो ने अपनी कला को पहचान दिए ओ बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं एक किसान वर्ग से हु हमारा राज्य कृषि प्रधान है एक अलग पहचान है और सभी को कृषि के छेत्र में और ध्यान देने की जरूरत है और भूरी भूरी प्रसंशा कीऔर भाग लेने वाले बच्चों के लिए 31सो रुपए नगद प्रदान की इंजीनियर सेवक साहू ने भी अपने उदबोधन में कहा की इस विद्यालय ने अपनी नीव रखी तब से हमेशा आना जाना है और इस विद्यालय की रूपरेखा और बच्चो की पढ़ाई जो टीचर गण की मेहनत से जो बच्चो अपनी करियर की शुरुआत होती है उनके लगन से जो बच्चे जिस क्षेत्र में उस छेत्र में आगे बड़ सकते परंतु बच्चो के माता पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है क्यों बच्चो को हमेशा सांसकारिक बनाई ताकि आगे बडकर शिक्षक माता-पिता का नाम रोशन कर सके

डा बेदलाल साहू ने भी अपनी उद्बोधन में कहा की बच्चे अभी तो एक फूल की तरह होते है जो बच्चो को हम स्कूल में शिक्षा देते हैं इस आधार पर बच्चो में ऊर्जा का प्रवाह होते जैसे हम अच्छे ढंग से शिक्षा रूपी अमृत को एक संस्कार रूपी धारण कराने से बहुत बड़ी योगदान एक शिक्षक ही कर सकते हैं जो मैं जब अपने पढ़ाई जीवन में जो अनुभव हुए और मे अपनी संस्कार को न भूलते हुए हमेशा गुरुओं कर सम्मान किया हु और आज आपके सामने हु मेरी लगन मेहनत का नतीजा है ऐसे ही आप लोग अच्छे से लगन से किसी भी क्षेत्र में जाकर अच्छा काम करके आगे बढ़ो और कुछ बन कर स्कूल का नाम अपनी माता पिता गांव का नाम रोशन करे , श्रीमती संजीता शुक्ला ने भी छोटे छोटे बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर गदगद हुए और हिन्दी में एक कविता बोली जिसे बच्चो ने सुनकर तालियां बजाईं श्रीमती निर्मला पांडे ने दो शब्द अपनी छात्र जीवन के बारे में अनुभव बताते हुए संस्कृत में कविता बोली जिसे सभी जब ने सराहा , तत्पश्चत छोटे छोटे बच्चो ने अलग गानों से छत्तीसगढ़ के संस्कृति के बारे में गानों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम अनेक बच्चो के अलग अलग गीत वेशभूषा के अपनी कला को प्रदर्शन करते हुए सभी विद्यालय परिसर में आए हुए पलक गनो का मन मोह लिया इ और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय के नाटक के माध्यम से परिवार में कैसे रहे प्रदर्शित किए पंथी नृत्य में बच्चे झूम उठे दादा जी छड़ी हूं मैं की बोल में दर्गक गानों बच्चो का उत्साह वर्धन बढाने,ने के लिए नृत्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार देते रहे हमारे कर्मा विद्यालय प्रबध समिति के प्रमुख गण श्री नंदकुमार साहू, श्रीमती सुनीता साहू , घनश्याम साहू, शिक्षक गण श्रीमती नम्रता देवा गन , पूजा साहू , टिकेस्वारी मानिकपुरी, सुमन चक्रधारी , सोमनाथ साहु, हितेश कुमार साहू, रेवती साहू, ज्योति साहू, कविता निषाद ज्योति निषाद, पालक समिति के सदस्य गण पूनम चांद साहू तुलाराम निषाद, यादराम साहु , शेखर साहू, यादराम साहु, छ भीबि राम साहू, भगवती ध्रुवंशी, दीपक साहू गेंद साहू, रवि ढिढी, गोकुल साहु, लेखु साहू, चम्मन साहू , ममता ध्रुव सुरेंद्र साहू धनेश्वरी साहू , गोविंद निषाद अन्य ग्रामीण भारी संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए

News36garh Reporter

Recent Posts

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया बड़ा हमला, 15 लोगों की मौत, बौखलाया तालिबान

अफगानिस्तान में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर पाकिस्तान ने की हवाई हमले किए जिसमें  महिलाओं और…

2 hours ago

एडमिशन और प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली कर रहे,अतिथि शिक्षक संस्था प्रमुख को नहीं है जानकारी

बलरामपुर संवाददाता - युसूफ खान कुसमी/ एक तरफ जहां केंद्र सरकार पिछड़े जिलों के विकास…

2 hours ago

करौली में बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां…

2 hours ago

25 दिसंबर 2024, बुधवार – मिथुन व धनु राशी जातकों को होगा लाभ, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि दशमी 22:27 तक नक्षत्र चित्रा 15:14 तक प्रथम करण वणिजा 09:12…

14 hours ago