दंतेवाडा संवाददाता – रिकेश्वर राणा
दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 08 लाख ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के कंपनी नम्बर 06 में सदस्य के पद पर था सक्रिय।वर्ष 2021 से कंपनी नंबर 06 के सदस्य के रूप में था सक्रिय।08 लाख ईनामी माओवादी कंपनी नम्बर 06 का सदस्य सुधरू कश्यप पिता स्व0 सिंगलू कश्यप उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी बोदली कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 25.12.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
उक्त माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी तथा समाज में पुनर्वासित करने हेतु प्रोत्साहन आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुये व्यवसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधायें भी प्रदाय की जाएगी।
*लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 208 ईनामी सहित कुल 888 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
आज का पंचांग तिथि एकादशी 24:44 तक नक्षत्र स्वाती 18:09 तक प्रथम करण बव 11:40…
कोरबा संवाददाता - कृष्णा दास कोरबा न्यूज़ 36गढ़ :– 25 दिसंबर को भारत रत्न श्रद्धेय…
लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल स्थानीय मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु ईसा मसीह के…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू लखौली में सुशासन दिवस पर अटल जी को याद…
रतनपुर संवाददाता - रवि परिहार व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि गतौरी स्थित अचीवर्स…
सरगुजा संवाददाता - अजय गौतम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई अजातशत्रु थे- ललन प्रताप सिंह …