अचार खाना ज्यादातर लोगों की पसंद में से एक है। कई लोग खाने के साथ अचार पसंद करते हैं। वहीं, अगर अचार स्वाद के साथ गुणों से भरा हुआ हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है। एक ऐसा ही अचार आंवले का होता है।
जी हां, आंवला में विटामिन-सी के अलावा और भी कई गुण पाए जाते हैं। अगर आप अचार खाने के शौकीन हैं तो आंवले का अचार बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली समाग्री भी कुछ खास नहीं है, ये आसानी से आपकी रासोई में मिल जाएंगी। आइए आंवले अचार की रेसिपी जानते हैं।
आंवले का अचार बनाने के लिए सामग्री
आंवले का अचार बनाने की विधि (Amla ka Achar banane ki vidhi)
आंवले को पानी से धो लें.
इसे 15 मिनट के लिए स्टीम कर लें. इतना करें कि ये सॉफ्ट और पक जाएं.
आंवला जब भाप में पक जाए तो उसे निकाल लें. हल्का ठंडा हो जाए तो उसके अंदर के बीज को निकाल दें.
आंवले को चाकू से काटने की जरूरत नहीं होगी, ये खुद ही टुकड़ों में अलग हो जाएंगे. इसे अच्छी तरह से पंखे की हवा में आधे घंटे के लिए सूखने दें.
जितने भी साबुत मसाले हैं उन्हें पैन में ड्राई रोस्ट कर लें. हल्का ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें.
इन सभी मसालों को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
अब इन मसालों में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर डाल दें. इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें हरी मिर्च को पानी से धोकर कपड़े से पोछ लें और बीच से काट कर अलग कर दें.
अब कड़ाही में तेल डालकर धुंआ आने तक गर्म करें. गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा कर लें.
अब मसाले डालने से पहले हल्का सा तेल को गुनगुना कर लें. अब इसमें हरी मिर्च, सभी मसाले और आंवला डाल दें.
इसे अच्छी तरह से चलाएं, ताकि सभी सामग्री मिक्स हो जाए. गैस को बंद कर दें और इसमें सिरका और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
अब इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इसे खाने का लीजिएगा मजा.
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया…
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…