जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
चांपा नगर पालिका परिषद के गुरुनानक वार्ड के पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर एवं मोनोनाइट सामुदायिक भवन चांपा में पार्षद निधि से दो नग वाटर कूलर प्रदान किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि शासकीय स्कूल भोजपुर में कक्षा पहली से बारहवी तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके इसको ध्यान में रखकर वाटर कूलर प्रदान किया है और मनोनाइट सामुदायिक भवन में हर तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं उन्हें भी पेयजल की सुविधा प्राप्त हो और मुझे उम्मीद है कि इसका उचित रखरखाव करते हुए बेहतर उपयोग किया जाएगा इस अवसर पर प्राचार्य नवनीत पटेल, पूर्व प्राचार्य श्रीमती रत्नप्रभा केशरवानी ने पार्षद नागेंद्र गुप्ता की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा से ही इनका सहयोग प्राप्त होते रहता है इसके लिए उनका हार्दिक आभार अभिनंदन करते हैं कार्यक्रम में पार्षद डुग्गू प्रधान, विधायक प्रतिनिधि कन्यास्कूल राजेंद्र टेकु देवांगन श्रीमती मर्सी फ्रैंकलिन, आशीष सिंह, विनोद देवांगन, उदित नारायण, पुष्प लता कौशिक शतरूपा चौहान सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे इसी तरह मनोनाइट सामुदायिक भवन के वाटर कूलर अर्पण कार्यक्रम में पास्टर डी कुमार, प्रणव बांसियार, सुयश अजय मसीह, आनंद मसीह, जोगेंद्र दासब आंबल मसीह, संजीव लाल, निखिल मसीह ,मानिक मसीह, धन मसीह शबनम मसीह श्रीमती बांसियार,अनीता प्रकाश सहित समाज के लोगों उपस्थित थे सभी ने पार्षद के लिए दुआ की इस अवसर पर पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि सेवा का कार्य करते हुए जो मुझे संतोष और आत्मिक सुख मिलता है जो मुझे सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है और आप सभी का अपना पन मेरी प्रेरणा है
इसके पूर्व भी पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने पर पार्षद निधि से बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय एवं बरपाली स्कूल में वाटर कूलर प्रदान कर चुके है
सरगुजा जिले में पुलिस ने एक दुष्कर्म पीड़िता को दुष्कर्म के आरोपी से लाखों रुपए…
संवाददाता - पोडियामी दीपक सुकमा: अतिसंवेदनशील इलाक़ों मे लगातार खुल रहे नवीन कैंपों के बाद…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरूद:- प्रदेश भर में 14 दिसंबर से सोसायटी केंद्रों में सुचारु रूप से…
(संवाददाता - विमल सोनी) गौरव सम्मान * यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के द्वारा 18…
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के चीफ डॉक्टर टैड्रॉस, जो गुरुवार (26 दिसंबर) को यमन की…
संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर क़े वार्डो क़े बिच मुकाबला रतनपुर नगर वासियो एंव खेल…