संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर नगर वासियो एंव खेल प्रेमियों तत्वावधान में बुधवार को रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह के बीच समापन हुआ । विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने 21000, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 11000 नगद व शील्ड देकर समारोह के बीच सम्मानित किया।
वार्ड 2 गाँधी नगर ने rpl रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाया
रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। वार्ड 5 ओर वार्ड 2 के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें वार्ड 2 गाँधी नगर की टीम ने 10 विकेट से वार्ड 5की टीम को पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया। वार्ड 5 शहीद नूतन वाऱीयर्ष की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 65रंन बनाए। जिसके जबाब में खेलते हुए वार्ड 2 गाँधी नगर की टीम ने बिना कोई विकेट खोय 10विकेट से 65 रन बना कर मैच जीत लिया वार्ड न 2 क़े कोच व मेंटर विजय अग्रवाल ने टीम को बधाई देते हुए उन्हें बताया की अगले सीजन मे हमारी टीम ओर स्ट्राग रूप से यहां प्रदर्शन करेगी जिसकी तैयारी मे हम लगे हुए हैं,,,इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, आशीष सिँह, रजनीश सिँह, त्रिलोक श्रीवास,घनश्याम रात्रे, केन्हैया यादव, हकीम मोहम्मद, नीरज जायसवाल, बबलू कश्यप, सुभाष अग्रवाल, दामोदर सिँह, जीवन मिश्रा, पप्पी जायसवाल शीतल जायसवाल, शिवा पांडे, रवि राजा रावत ने विजेता टीम को कप के साथ प्राइज मनी के 21हजार रुपए और उपविजेता टीम को कप के साथ 11 हजार रुपए प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड 2 के खिलाड़ी मोंटी को दिया गया। मैच को सफल बनाने में विमल सोनी,वासु बिसेन, सूर्या यादव, दीना तिवारी, कपिल कश्यप, लाला आरमो, तजेंद्र पांडे, लाकेश यादव, सैफ नूर, रत्नेशवर पांडे, अजय मोरसे, विशाल आदि ने योगदान दिया,
रतनपुर मे हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता की चर्चा आसपास एंवम पुरे शहर बना हुवा हैं पहले ही सीजन मे शानदार आयोजन ने खेल प्रेमियों मे बहुत उत्शाह देखने को मिला सभी नगर वासियो ने इस आयोजन की सराहना की ओर आयोजन समिति को भविष्य क़े ऐसे आयोजन होते रहे उसके लिए शुभका म ना ये दी,, पुरे इस आयोजन को सभी नगर वासियो व खेल प्रेमोयो ने प्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान किया,..
प्रतोयोगिता की खास बात रही सभी वार्ड की टीमों ने आपसी भाईचारा ओर खेल भावना से इस खेल को खेला, वार्डो मे इस तरह से वार्ड का मैच कराये जाना यह पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ जिसको सभी लोगो ने सराहा आने वाले समय मे इस आयोजन को ओर वृहद विस्तार रूप से किया जायेगा,
आकर्षक लाइट आकर्षक पटाखे आतिशबाजियो का रहा पुरे मैदान मे चमक, बेंड ढ़ोल ताशों क़े साथ दर्श्क काफ़ी संख्या मौजूद रहे सभी लोगो ने क्रिकेट का लुत्फ़ उठा मजे लिए!!
रतनपुर वार्डो के खिलाड़ियों के लिए राजा मोरध्वज क्रिकेट क्लब क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रर्दशन करने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका दे रहा है। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली RPL प्रतियोगिता रतनपुर महामाया ग्राउंड मे आयोजित किया गया । बुधवार को इसके सीजन-1 का समापन हुआ
16से 25 तक चला RPL
टूर्नामेंट 16 दिसम्बर से शुरू हुआ था। इसमें 16 वार्डो व की टीमों ने भागीदारी की।
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा मारवाड़ी वह मंच का राष्ट्रीय चुनाव गांधीनगर…
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 27:32 तक नक्षत्र अनुराधा 22:13 तक प्रथम करण गर 15:04 तक…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर-चांपा 27 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जनसमस्या निवारण शिविर में 74 आवेदन हुए प्राप्त जांजगीर-चांपा 26…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर-चांपा 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर चांपा 25 दिसंबर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.…