चर्चा में

न्याय के लिए नही करना पड़ेगा गोहार, अब न्यायपालिका पहुंचेगी आपके द्वार ।।महिला आयोग की टीम पहुँची पचरी गांव।।

महासमुंद संवाददाता – शशिकांत बारीक

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर में विगत दिनों महासमुंद जिला के ग्राम पचरी के निवासी आवेदिका चित्रकुमारी बंजारे के द्वारा शिकायत दी गई थी कि गांव के अनावेदक क्रमशः पचरी सरपंच हेमलता डड़सेना, सरपंच पति पुरुषोत्तम डड़सेना उर्फ पवन डड़सेना जो पटेवा के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शासकीय शिक्षक है के द्वारा मानसिक प्रताड़ना एवंम ग्राम लामी के सरपंच बिलाल लोधी के द्वारा आवेदिका के पुश्तैनी जमीन को कब्जा किया गया है जिसमे वर्षो से आवेदिका द्वारा काश्तकारी कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है जिसमे 40 से 50 बड़े बड़े पेड़ थे।

अनावेदक लामी सरपंच बिलाल लोधी के द्वारा आवेदिका के पुश्तैनी जमीन को कब्जाकर फेंसिंग तार से आम रास्ता को बंद करने तथा घेरा करने साथ ही आवेदिका के जमीन में 40 – 50 पेड़ को जेसीबी से काट कर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। और ग्राम पचरी सरपंच पति के द्वारा आवेदिका को 15 हजार रुपये मांग कर इस समस्या का निराकरण करने हेतु रुपये लिए गए थे जिसमें से आवेदिका द्वारा 13800 रुपये नगद दिया गया था लेकिन सरपंच पति के द्वारा रुपये लेने के बाद भी समस्या का निराकरण नही किया गया बल्कि आवेदिका को अनेक रूप से मानसिक प्रताड़ित करते रहे है। आवेदिका के द्वारा इसकी लिखित सूचना जब पटेवा थाने में दी गई तो तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई, तथा ठीक उसी बीच थाना प्रभारी का स्थानांतरण महासमुंद हो गया, इस प्रकरण में वर्तमान थाना प्रभारी पटेवा के द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई है। इस प्रकरण के मौका जांज एवं निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया एवं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा को नियुक्त किया गया था।

इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया और श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और उनकी टीम के द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमे से प्राप्त शिकायत के आधार पर अनावेदक गणों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करना,आवेदिका के जमीन पर 40-50 पेड़ को काट कर ले जाना ,आम रास्ता को बंद करना जैसे शिकायत को ग्रामीणों के समक्ष एवं थाना प्रभारी पटेवा के समक्ष स्वीकार किया गया है। स्थल निरीक्षण के पश्चात गाँव के ग्राम पंचायत भवन पचरी में ग्राम सभा कर इस प्रकरण के संबंध में दोनों पक्षकारों और आम जनता से पूछताछ और जानकारी ली गई है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति के द्वारा ही पंचायत का सारा काम किया जाता है , सरपंच को कुछ पता ही नही रहता है और सरपंच के हर काम मे सरपंच पति का दखल रहता है। इस प्रकरण की अगली एवं अंतिम सुनवाई कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में आगामी 16 जनवरी को आवेदिका , अनावेदक गण एवं पटवारी और आर आई को इस जमीन से संबंधित 50 वर्ष तक के रिकार्ड अथवा दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
News36garh Reporter

Recent Posts

जनपद सदस्य अनुराग साहू ने मां अंगार मोती के दर्शन प्राप्त कर क्षेत्रवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर धमतरी जिले के गंगरेल के तट…

3 hours ago

बैंकॉक में मिले पीएम मोदी और यूनुस, भारत ने माहौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य…

5 hours ago

छत्तीसगढ़ में 70 प्रतिशत से अधिक संपत्ति पर कब्जा, नए विधेयक से खुलेगी राह

रायपुर - वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के…

6 hours ago

खल्लारी माता में जल रहे 246आस्था के दीप,12अप्रैल को मनाया जाएगा जात्रा महोत्सव,रात्रि में होगा मनमोहन कार्यक्रम

रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की अधिष्ठात्री देवी माँ…

7 hours ago

न्यायिक प्रकरण में लापरवाही को लेकर शासकीय अधिवक्ता को नोटिस

एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ कार्यालय द्वारा…

7 hours ago

चेतना मंच के नवीन प्रदेश प्रबंधकारिणी चुनाव 01 जून को

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय…

8 hours ago