मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे जा गिरी l हादसे के बाद मची चीख पुकार से ग्रामीणों ने मौके पर पहुँच कर घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की l
हादसा खंडवा मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित टिथिया जोशी ग्राम में रविवार तड़के हुआ l जब नागपुर से इंदौर के लिए जा रही रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खा गई। चौहान कंपनी की स्लीपर बस क्रमांक MP09 FA 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी। करीब 5:00 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त लगभग सभी सवारियां नींद में थीं। इसी बीच पुल को पार करते समय, मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए यह बस नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार और बचाओ बचाओ की आवाजें सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़ पड़े और बस के कांच फोड़ सवारियों को बाहर निकालने में मदद की। इसी बीच सूचना मिलते ही डायल 100 और रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तो वहीं करीब 10 से अधिक एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में सभी को मामूली चोटे आई हैं और कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, और मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
29वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नेलवाड़ क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए भारत…
रिपोर्ट- खिलेश साहू आरोपीगण निगरानी बदमाश हितेश नेताम एवं चेतन मंडावी को 01 वर्ष के…
लड़कियों को किसी ट्रिप पर जाना होता है या कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते…
बिलासपुर - जिले के तखतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां…
संवाददाता - रौशनी सोनी संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज शासकीय अधिकारियों के लिए आयोजित विभागीय…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।। घरेलू हिंसा का अर्थ है परिवार या नजदीकी रिश्तों में किसी…