रिपोर्ट-खिलेश साहू
04 आरोपियों से 45 पौवा देशी शराब किमती 3880/- रुपये, बिक्री रकम 680/- रूपये जुमला 4560/- रूपये जप्त कर,धारा 34(A)आबकारी एक्ट के तहत कि गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना अर्जुनी प्रभारी निरी.राजेश मरई एवं थाना स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है
नाम आरोपी-:
01-: सेवक राम कंवर पिता चेतन राम कंवर, उम्र 30 वर्ष साकिन बलियारा द्वारा ग्राम पंचायत बलियारा के पास अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
जप्ती-: 13 पौवा देशी प्लेन शराब 1040/- रूपये एवं बिक्री नगद 200/- रु जुमला कीमती 1240/- रुपये
02-: विक्रम गिलहरे पिता स्व.कुलदीप गिलहरे उम्र 36 वर्ष,साकिन दोनर द्वारा सेहरा डबरी मोड़ के पास अवैध शराब बेचते पकड़ा गया।
जप्ती-:12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 960/- रुपये,बिक्री रकम 200/- रुपये जुमला किमती 1160/- रुपये।
03-:देव भरत देवांगन पिता अर्जुन देवांगन उम्र 35 वर्ष साकिन लोहरसी द्वारा शीतला चौक लोहरसी के पास अवैध रुप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
जप्ती-09 पौवा देशी मशाला शराब किमती 990/- व बिक्री रकम 120/- रूपये जुगला कीमति 1110/- रूपये
04-:गजाधर साहू पिता स्व.सरजू राम साहू उम्र 47 वर्ष सा० कुरमातराई,थाना अर्जुनी द्वारा ग्राम पीपरछेड़ी मोड़ के पास अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
जप्ती-: 10 पौवा देशी प्लेन मंदिरा 800/- रुपये बिक्री रकम 160/- रूपये नगदी रकम जुमला कीमती 960/- रूपये
जप्ती-: 22 पौवा देशी प्लेन शराब
टोटल जप्ती-:35 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 2800/- रुपये 09 पौवा मशाला देशी किमती 1080/- रूपये,बिक्री रकम कुल
680/- टोटल जुमला किमती 4560/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के 34 (A)के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया गया।
धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे ही सभी थानों में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कि जा रही है।
धमतरी संवाददाता – खिलेश साहू
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…