चर्चा में

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की स्वीकृति एवं वैध पत्थर खदान की जानकारी को लेकर उप व मुख्यमंत्री से पूछा सवाल

सारंगढ़ संवाददाता – अशोक मनहर

सारंगढ़ जनपद में नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्यों बंद है?की जानकारी विभागीय मंत्री से मांगी

सारंगढ़।षष्ठम विधानसभा के बजट सत्र में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार भाग लेकर सत्र के दौरान विधानसभा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य एवं समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद कर रही है इसी कड़ी में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री अरुण साव से तारांकित प्रश्न में भाग लेकर पूछा कि सारंगढ़ से परसदा 12 किलोमीटर एवं सारंगढ़ से दानसरा 4 किलोमीटर और सारंगढ़ से नगर पालिका परिषद अंतर्गत हरदी 7 किलोमीटर की सड़क है जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है उक्त कार्य की स्वीकृति हुआ है कि नहीं की जानकारी पूछा जिस पर विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सारंगढ़ से परसदा लंबाई 12.40 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-पलारी-बलौदा बाजार,कसडोल- परसदा-सारंगढ़ (क्रमांक 130बी) का भाग है।सारंगढ़ से परसदा लंबाई 12.40 किलोमीटर की स्वीकृति प्राप्त नहीं है हरदी-सारंगढ़-दानसरा की कुल लंबाई 13.676 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग रायगढ़ सारंगढ़ सरायपाली क्रमांक 153 का भाग है हरदी-सारंगढ़-दानसरा लंबाई 13.676 किलोमीटर की विद्यमान मार्ग स्वीकृति सारंगढ़ बाईपास के नाम से प्राप्त है इस तरह सारंगढ़ जिला निर्माण के बाद से सारंगढ़ शहर में यातायात के भारी दबाव लगातार बन रही है और राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति अब तक नहीं होने से आए दिन लगातार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं

 

भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश करने से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती जांगड़े ने राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति कर निर्माण की मांग विधानसभा में की है इसी कड़ी में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रश्न करते हुए पूछा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कितनी वैध पत्थर खदान संचालित है जिनकी रॉयल्टी राशि शासन को प्राप्त होती है उक्त प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए बतलाया कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खनिज डोलोमाइट के 12 निम्न श्रेणी एवं चूना पत्थर के 51 एवं साधारण पत्थर के 01 कुल64 पत्थर खदान संचालित है जिसे रॉयल्टी शासन को प्राप्त हो रही है

 

इसी कड़ी में आगे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने खाद नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल से प्रश्न पूछा कि सारंगढ जनपद पंचायत में नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रकिया कब से और क्यों बंद है जिस पर मंत्री ने जवाब देते हुए बतलाया कि जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सारंगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष 23-24 में दिनांक 22 जनवरी 2024 तक 11799 नवीन राशन कार्ड जारी किए गए हैं जिले में उपरोक्त अभी तक कुल 32631 नवीन राशन कार्ड जारी किए गए हैं विधानसभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता सितंबर 2023 से प्रभावशाली होने के कारण जनप्रतिनिधियों के फोटो युक्त राशन कार्ड जारी होना संभव नहीं था इससे नवीन राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई वर्तमान में नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर प्रचलित है इस तरह विधायक उतरी जांगड़े ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा में पूछे गए सवाल में मंत्री के जवाब में एक विरोधाभास या भी रहा की वर्तमान में सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है जिससे लोगों को राशन कार्ड बनाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है जिस पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जल्द राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है।

News36garh Reporter

Recent Posts

17 सितम्बर 2024, मंगलवार – तुला राशी जातकों को क़ानूनी मामला कर सकता है परेशान, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि चतुर्दशी 11:42 तक नक्षत्र शतभिषा 13:43 तक प्रथम करण वणिजा 11:42…

1 hour ago

गुपचुप शादी रचाई अदिति राव और सिद्धार्थ ने, खुबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को दिया सरप्राइज

बॉलीवुड के स्टार कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। उन्होंने…

2 hours ago

रग्बी मे बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे तागा स्कूल के खिलाड़ी

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर चांपा व्यायाम शिक्षक चंद्रशेखर महतो के मार्गदर्शन में…

4 hours ago

गेमन पुल के नीचे हसदेव नदी में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी।

जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा। हसदेव नदी के गेमन पुल के नीचे एक…

4 hours ago

100 वर्षों से विराजमान हो रहे है गणेश जी ; बैधनाथ परिवार ने किया भंडारा ; 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ आयोजन

गौरेला: गणेश उत्सव के अवसर पर गौरेला के सिंघल वैधनाथ परिवार के द्वारा 100 वर्षों…

4 hours ago