संवाददाता – कृष्णा दास
मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ जिले के लोरमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत जी द्वारा नववर्ष की बधाई देते हुए एक दिवसीय संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली गई।जिसमें विभिन्न विषय जैसे अपार आई डी ,परीक्षा पे चर्चा के लिए शत प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन, 5वी /8वी केंद्रीयकृत परीक्षा ,10 वी ,12 वी प्री बोर्ड की तैयारी,उल्लास कार्यक्रम कक्षा संचालन,तंबाकू नियंत्रण प्रमाणपत्र ऑनलाइन अपलोड करने पर विस्तार से चर्चा हुई।साथ में नवोदय विद्यालय पंजीयन,नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी,अपार आई डी,परीक्षा पे चर्चा में ऑनलाइन पंजीयन तथा जिला स्तरीय कब बुलबुल तृतीय चरण ,स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान , निपूर्ण जांच शिविर अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थिति कराने में सहयोग प्रदान करने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी सुनील शर्मा(नोडल अधिकारी ) द्वारा राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) एवं प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा में सभी मिडिल स्कूल से बच्चो का पंजीयन कराने हेतु निर्देश दिया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक डी सी डाहिरे द्वारा प्रत्येक विद्यालय में एलुमनी समूह का गठन करना,एफ एल एन का समन्वयक के द्वारा सतत मॉनिटरिंग,दिव्यांग बच्चो की जानकारी देने हेतु निर्देश दिया गया।
भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लोरमी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एवं 75 वी स्काउट गाइड स्थापना के उपलक्ष्य में इस वर्ष सभी विद्यालयों में 26 जनवरी को सही तरीके से ध्वज फहराया जाए।इसके लिए उपस्थित प्राचार्य और समन्वयको को ध्वज शिष्टाचार का प्रशिक्षण स्काउट मास्टर अमित गुप्ता,युगल राजपूत,भूपेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा दिया गया। संकुल प्राचार्य और संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा अपने-अपने संकुल बैठक के दौरान सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु कहा गया।साथ में स्काउट दल का सभी विद्यालयों में दल गठन,चार्टर, वारंट और स्काउट के महत्व को अवगत कराया गया।
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया…
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…