रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी विधानसभा में विकास के नए सोपान रंजना साहू ने लिखे हैं : शरद साहू
अधारी नवागांव वार्ड धमतरी में अपने कार्यकाल के विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा किया गया।
धमतरी- प्रदेश में जब से भाजपा की मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आई है, विकास कार्य तेजी से हो रहा हैं, प्रदेशवासियों को मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से मिलने लगी है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी के आधारी नवागांव वार्ड में अपने कार्यकाल के विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि पुरे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने प्रदेश की साय सरकार कटिबंध है। वार्डवासियों को निर्माण कार्य के लिए बधाई देते हुए श्रीमती साहू ने नए सामुदायिक भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण किए।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। आधारी नवागांव वार्ड भाजपा वरिष्ठ शरद साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा में विकास के नए सोपान रंजना साहू ने लिखे हैं, जोकि पुर्ण रुप से मुर्त रुप में दिखाई दे रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, रेश्मा शेख, तल्लीन पुरी गोस्वामी ने भी सम्बोधित किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से नंदलाल साहू, मनीष साहू,भागबली साहू, योगेश साहू, राम चरण, तीरथराम, किरण साहू, आवेश हाशमी, शैलेंद्र साहू, सूरज, खेमलाल, तुलसी साहू, सेवक, शकील अहमद, गुड्डा, ईश्वर सोनकर,भारत, सूरत सोनी, उमा देवी साहू, बिंदा साहू, इंद्राणी साहू,पूर्णिमा साहू, कजरा साहू, रेशमा शेख, रत्ना साहू, तोरण साहू, नारायण साहू, परसराम साहू, दुबे लाल साहू, चंद्रहास साहू, अफजल खान, दीपक साहू, आनंद साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…