गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्टेडियम ग्राउंड कालामांजन में पत्रकार जनप्रतिनिधि एकादश व प्रशासन एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । पत्रकार जनप्रतिनिधि एकादश की टीम की ओर से प्रदीप द्विवेदी कप्तानी की कमान संभाली। जबकि प्रशासन की टीम की ओर से तहसीलदार सालिक राम गुप्ता ने कप्तानी की ।
मैच का शुभारंभ सी ई ओ भगत मैडम ने किया। उन्होंने ने मैच में टॉस उछाला और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। पत्रकार जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत बेहतर रही। टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए।
लवकेश गुर्जर के द्वारा 50 से ज्यादा रन बनाया गया वही प्रशासन के ओर से तहसीलदार सालिक राम गुप्ता और राजेश सिंह ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की शुरुआत धमाकेदार रही। प्रशासन के बल्लेबाजों ने लगभग 12 ओवर में बिना किसी विकेट खोय 113 रन बना दिए। प्रशासन की ओर से राजेश सिंह व जितेंद्र किस्पोट्टा ने कमाल की बल्लेबाजी की , जिस कारण प्रशासन की टीम जीत हासिल की, राजेश सिंह ने सर्वाधिक रन बनाए और उनको मैन आफ द मैच चुना गया । विजेता टीम व उपविजेता को मुख्य अतिथि संजय यादव ने ट्रॉफी व प्रत्येक सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि भी पुरस्कृत किए ।
इस दौरान पत्रकार,जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
न्यूज़ 36 गढ़ संवाददाता -प्रदीप द्विवेदी
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…