कोरबा जिला के आखरी छोर में बसे ऐतिहासिक गांव भगवान स्वयं भू की नगरी कनकेश्वर धाम-कनकी में डांस प्रतियोगिता के साथ मड़ई मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, ओडिशा व आस-पास के कलाकारों ने दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर भँवरखोल,द्वितीय पुरस्कार सरारा डांस ग्रुप भटगांव, तृतीय पुरस्कार श्रध्दा डाँस ग्रुप बिलापुर तथा चतुर्थ पुरस्कार झाँसी द कमाण्डर बलौदा बाजार को दिया गया बाकी अन्य पांच डांस ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मड़ई में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कोरबा के स्नेकमैन जितेंद्र सारथी प्रमुख स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा एवं बस्तर से पधारे वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी विशेष प्रस्तुति देकर ग्रामवासियों को साँपो एवं जंगली जानवरों के बारे जानकारीयां दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारीलाल मंझवार सरपंच ग्रामपंचायत कनकी द्वारा की गई,मुख्यअतिथि ओमप्रकाश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष बरपाली, विशिष्टअतिथि विजय राजवाड़े जनपद सदस्य करतला एवं लक्ष्मी राजपूत सचिव ग्रामपंचायत कनकी ,तरदा से पधारे निःस्वार्थ मानव सेवा समिति के सदस्य एवं ग्राम के पंचगण और गणमान्य नागरिक सामिल हुए।आयोजन में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनसमुदाय सामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकांत,विनोद,सुरेश,बसंत,रामगोपाल और राजेश राजवाड़े ने किया। कलाकारों और मंच संचालकों ने दर्शकों को पूरे रात भर बांधे रखा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।
संवाददाता/ विकास कुमार यादव राजपुर बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 04 से…
(संवाददाता - विमल सोनी) कांग्रेस पार्टी के थाना घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र…
आरंग/सोमन कुमार साहू:- धर्म नगरी आरंग के 60 युवा हाल हिमे आरंग के सुख ,समृद्धि…
अतिथि 1) आचार्य राकेश जी तुरंगा आश्रम 1) चंद्रशेखर वर्मा जी (प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष) विश्व…
बलरामपुर 15 जनवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगर पालिका के आम निर्वाचन…
विभागीय स्टॉल से माध्यम से लोगों को मिल रही है योजनाओं की जानकारी बलरामपुर 15…