रतनपुर नगरिय निकाय चुनाव नगर पालिका अध्यक्ष के लिए शीतल जायसवाल के नाम पर अंततः संगठन ने मुहर लगा दी हैँ, शीतल जो की छात्र जीवन से राजनीती मे सक्रिय रहते हुए अपने केरियर की शुरवात कर रतनपुर महाविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके फिर यही रतनपुर नगर पालिका मे वर्ष 2009,10 मे पार्षद पद का चुनाव भी वार्ड न 4 से जीता तबसे कांग्रेस संगठ न के विभिन्न पदों पर अभी तक अपनी सेवाएं दे रहे हैँ, शीतल को इस बार नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया हैँ,देखते हैँ इस चुनाव मे शीतल की रणनीति योजना नगर के लिए कैसी रहती हैँ वे नगर विकास को किस ओर लें जायेंगे क्या क्या उनकी प्राथमिकिता एजेंडे रहेंगे, ये बाते सब अब चुनाव प्रचार के साथ नजर आएंगे,,
नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट मे
मनेन्द्रगढ़ से प्रभा पटेल, सूरजपुर से कुसुमलता राजवाड़े, बलरामपुर से कृपाशंकर, रामानुजगंज से प्रतीक सिंह, जशपुर नगर से हीरूराम निकुंज, खरसिया से रमेश कुमार अग्रवाल, दीपका से विशाल शुक्ला, कटघोरा से राज जायसवाल, बांकीमोंगरा से माया अग्रवाल, रतनपुर से शीतल जायसवाल को टिकट दिया गया है.
तखतपुर से रविन्द्र कौर मक्कड, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास, सक्ती से रीना गेवाडीन, अकलतरा से ज्योति जोशी, चांपा से राजेश अग्रवाल, जांजगीर नैला से गंगोत्री संतोष, गरियाबंद से गेंदलाल सिन्हा, महासमुंद से निखिलकांत साहू, सरायपाली से वृंदा सुरेश भोई, बागबाहरा से खिलेश्वरी बघेल, बलौदाबाजार से सुरेंद्र जायसवाल, तिल्दा नेवरा से लक्ष्मीनारायण वर्मा और आरंग से मंगलमूर्ति अग्रवाल को टिकट दिया गया है.
बात करे नगर पालिका चुनाव रतनपुर की तो दो प्रमुख पार्टियां भाजपा ओर कांग्रेस के बीच सीधे ओर कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे वही कही निर्दलीयों की करे तो इन दोनों पार्टी से अगर प्रमुख चहरे बगावत पर उतरते हैँ तो मुकाबला दिलचस्प ओर रोचक हों सकता हैँ..
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया…
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…