रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 भेड़िमुड़ा के रहने वाले जनप्रिय नेता दामोदर सिँह क्षत्रिय जो पिछले 40 वर्षो से कांग्रेस की राजनीती करते आ रहे हैँ जिनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि जननेता ओर राजनेता की हैँ, वे लगातार कोटा विधान सभा की सक्रिय राजनीती से जुड़े हुए हैँ जिनका जनाधार होने के साथ उनकी लोक प्रियता राजनितिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, ओर खेलकूद मे अत्यंत ज्यादा हैँ वे इन कार्यक्रमों मे अपना पूरा योगदान देते रहते हैँ, वे स्वयं कई बार पार्षद, उपाध्यक्ष पार्षद के रूप मे जनसेवा कर चुके हैँ, अन्य कई तरह के संगठन के बड़े पोस्ट मे रहते हुए निस्वार्थ भाव से काम कर चुके दामोदर सिँह क्षत्रिय इस बार जनता जनार्दन की मांग पर रतनपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे लौगो मे अपनी एक अलग पकड़ रखने वाले नेता दामोदर ने इस बार कांग्रस पार्टी मे अपना आवेदन प्रस्तुत किया था इस चुनाव के लिए लेकिन संगठन की उदासीनता से इस बार भी उन्हें टिकिट नहीं दिया गया पार्टी के द्वारा उन्हें लगातार अनदेखा किया गया, इस चुनाव मे भी उन्हें निराशा हाथ लगी, लेकिन समर्थको ओर शहर वासियो की मांग पर इस बार वे निर्दलीय चुनाव लड़ रतनपुर की दशा ओर दिशा बदलने की सोच के साथ विकास का इरादा लें मैदान पर कूद पड़े हैँ,.
मैं कल 28 जनवरी को सुबह 11:00 से 12:00 के बीच में निर्दलीय उम्मीदवार हेतु अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल करूंगा, मुझे अभी भी उम्मीद है जीतने वाले उम्मीदवार के रूप में जनता मुझ पर भरोसा करेंगी, यदि मुझे रतनपुर की जनता सेवा को मौका देगी तो मै उनके विश्वास परा पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा, बाकी जैसा मेरे सुख दुख के साथी कहेंगे वैसा करूंगा* दामोदर सिँह क्षत्रिय
रतनपुर की जनता इस अपने बीच के सक्रिय ओर सबसे मजबूत जनाधार वाले नेता का चुनाव करना चाहते हैँ, इस चुनाव मे रतनपुर का समीकरण नतीजा कुछ उल्टा होगा….
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…