बलरामपुर संवाददाता – अरुण सोनी
राजपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बलरामपुर जिले में सरगर्मियां काफी तेज हो गई है।पंच से लेकर डीडीसी व बीडीसी के उम्मीदवार अपनी जोर आजमाने में लगे हुए है।उम्मीदवार अपनी नामांकन को लेकर भी काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं।सरपंच से लेकर बीडीसी व डीडीसी उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करने के लिए भारी समर्थकों के भीड़ के साथ पहुँच रहें है। जहाँ जहाँ सामान्य सीट है वहाँ सबसे ज्यादा चुनावी हलचल देखी जा सकती है।ऐसे ही राजपुर से सटे ग्राम पंचायत बुढाबग़ीचा बड़ा घमासान होने की उम्मीद है।सामान्य सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आकाश अग्रवाल द्वारा नामांकन दाखिल के लिए विशाल रैली का आयोजन की तैयारी जोरों पर है।
राजपुर जनपद के क्षेत्र क्रमांक 09 कोटागहना बुढाबग़ीचा में सामान्य सीट होने के कारण यहाँ चुनावी सरगर्मियां काफी गरमा गई है।इस जनपद क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार आकाश अग्रवाल मैदान में है।बुढाबग़ीचा से जनपद सदस्य के उम्मीदवार आकाश अग्रवाल 31 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके लिए तैयारी काफी जोरों पर है।बुढाबग़ीचा के बिरनीपारा धान मंडी चटरोगीडाँड़ मैदान से रैली प्रारम्भ होकर राजपुर के गाँधी चौक होते हुए राजपुर जनपद कार्यालय पहुँचेगी जिसके बाद वहाँ नामांकन दाखिल किया जाएगा। रैली में भारी संख्या में मोटरसाइकिल ऑटो सहित अन्य वाहनों का काफिला होगा जहाँ हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित होंगे जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।वहीँ नामांकन दाखिल करने के बाद हाई स्कूल मैदान महुआपारा में आमसभा की जाएगी।
आपको बता दे कि आकाश अग्रवाल अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) के पुत्र हैं।अशोक अग्रवाल इस क्षेत्र में कम्बल वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं।उन्होंने धार्मिक सामाजिक कार्यों में लगातार कार्य करते हुए अपनी पहचान बनाई है।अशोक अग्रवाल कम्बल वाले बाबा और भंडारा वाले के नाम से इस क्षेत्र में जाने पहचाने जाते हैं।उन्होंने बुढाबग़ीचा पंचायत में शासन की कई योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है।बुढाबग़ीचा पंचायत में लोगों को पेयजल सुविधा के लिए अनेको कार्य किये हैं।ऐसे में उनके पुत्र जनपद सदस्य के उम्मीदवार आकाश अग्रवाल को इस क्षेत्र में काफी फायदा मिल सकता है।
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…