चर्चा में

थाना डौण्डी अतंर्गत ग्राम नर्राटोला में हुए अंधे कत्ल का अपराध दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर खुलासा, प्रकरण में मृतिका धनेश्वरी यादव की हत्या का पर्दाफाश

संवाददाता – निलेश सिंह

बालोद:

दिनांक 28.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नर्राटोला थाना डौण्डी जिला बालोद की निवासी कु. धनेश्वरी यादव पिता संतराम यादव उम्र 21 वर्ष का शव उसके घर के अंदर कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला हैं की प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर थाना डौण्डी व साइबर सेल की टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुए मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित करने पश्चात पुलिस डॉग स्क्वॉड एवं एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुुंचे। सभी दलों के आने एवं शव पंचनामा उपरांत घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया । विशेषज्ञों के राय उपरांत प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से थाना डौण्डी में मर्ग क्रमांक 04/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर प्रकरण में अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 103, 331(8) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देेशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, के पर्यवेक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ.चित्रा वर्मा के नेतृत्व में थाना डौण्डी व सायबर सेल की विशेष टीम गठित किया गया। उक्त टीम को विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतिका कु.धनेश्वरी यादव के घर संदेही आगेश्वर साहू पिता डेरहाराम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम नर्राटोला थाना डौण्डी का आना-जाना बना रहता था। घटना दिनांक को मृतिका के पिता संतराम यादव द्वारा अपने घर पर अपने साला व अन्य रिश्तेदारों का रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें मदद हेतु संतराम द्वारा संदेही आगेश्वर साहू को फोन कर घर बुलाया गया था। आगेश्वर साहू की मोटर सायकल से संतराम व साला हलधर यादव डौण्डी खाना बनाने हेतु सामान लेने गये थे।

जहां तीनों ने चिकन दुकान से चिकन खरीदने के बाद शराब दुकान से शराब खरीदकर तीनों ने शराब का सेवन वहीं शराब दुकान के पास किये, बचे हुये शराब को अन्य रिश्तेदारों के लिये ग्राम नर्राटोला लेकर आयेें, रात्रि मेें सभी ने शराब का सेवन किया। बाद सभी ने मिलकर घर पर रात्रि भोज किया। भोजन पश्चात संतराम के मेहमान ग्राम चिखली के लिये निकल गये। आगेश्वर साहू जिसने अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन किया था मृतिका के घर कुछ देर तक आग तापने के बहाने रूका हुआ था, इसी बीच वह मृतिका पर बुरी नजर रख रहा था। मृतिका की मां पिंगला बाई को आगेश्वर कुमार साहू की बुरी नियत पर संदेह होने से उसे घर जाने के लिए कहा गया। फिर भी वह कुछ देर और रूकने के बाद अपने घर चला गया।

रात्रि में करीबन 12 से 01 बजे के मध्य मृतिका के पास आने के लिए चुपके से अपने घर से निकल कर मृतिका के घर के पीछे बाड़ी का पर्दा से लांघकर घर में प्रवेश किया। घर में प्रवेश करते ही माता-पिता के व बडे़ भाई खिलेश्वर के कमरे के दरवाजे की कुुंडी को बाहर से लगाकर मृतिका के कमरे का दरवाजा को जोर से धकेला धकेलने से मृतिका के कमरे का दरवाजा खुल गया खुलने पर कमरे में दाखिल होकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने हेतु दबाव बनाने लगा जिसका मृतिका द्वारा विरोध करने एवं चिल्लाकर माता पिता व भाई को बुलाने की धमकी देने पर आरोपी द्वारा मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया गया। घटना कारित करने के बाद घर से निकलने के पूर्व घर के बाहर का मुख्य लाईट को बंद किया ताकि कोई उसे देख न सके व दबे पांव वहां से भागकर अपने घर चला गया।

विवेचना पश्चात् संदेह के आधार पर पड़ोसी आगेश्वर साहू पिता डेरहाराम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम नर्राटोला थाना डौण्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा, जिससे शक की सुई आगेश्वर साहू पर आकर रूक गई, जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 30.01.2025 को आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सायबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक उमा ठाकुर, सउनि डी.एल.रावटे, सउनि गोपाल रजक, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आरक्षक पुकेश साहू, ईश्वर भण्डारी, अजय महाला, युगल किशोर, सायबर सेल प्र.आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, रूमलाल चुरेन्द्र, विवेक शाही, आरक्षक आकाश सोनी, राहुल मनहरे, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, मिथलेश यादव, पूरन प्रसाद, योगेश पटेल, गुलझारी साहू, का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- 1. आगेश्वर कुमार साहू पिता डेरहाराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम नर्राटोला थाना डौण्डी जिला बालोद (छ.ग.)

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
News36garh Reporter

Recent Posts

23 फरवरी 2025, रविवार – कुंभ राशी जातकों को होगा धन लाभ, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि दशमी 13:51 तक नक्षत्र मूल 18:30 तक प्रथम करण विष्टि 13:51…

8 hours ago

नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे एक्शन मोड में ; सीएमओ के साथ किया वार्डो का दौरा ; नाली, साफ – सफाई, बिजली, पानी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं

गौरेला: नगर पालिका परिषद गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे एक्शन मोड पर दिखे उन्होंने…

9 hours ago

भाजपा ने नगर निकायों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी की

कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन ने राज्य…

10 hours ago

नकाब पोश लूट कर हत्या करने का प्रयास करने वाले 03 आरोपी का हुआ पर्दाफाश ; थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा द्वारा दिनांक 20.02.2025…

10 hours ago