रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मोहदा से पूर्व जनपद सदस्य ओर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल पप्पी ने इस बार मोहदा क्षेत्र क्रमांक 12 से चुनाव लड़ने का मन बनाया हैँ उन्होंने सभी ग्राम मोहदा, दोनासागर, डोंगी, नवागांव, तिलक डीह, जमुनाही, पोंडी लालपुर, घासीपुर के जनता से आशीर्वाद लेकर सबका हाल चाल जान उनके सग समय बिताया…. बेहद ही मिलनसार, कर्मठ, जुझारू, शिक्षित प्रत्याशी सुमंत जायसवाल पप्पी को क्षेत्र वासियो का अपार स्नेह प्यार मील रहा लोगो को उम्मीद हैँ वे चुनाव जीतकर हमारी ओर गांव की सच्चे मन से सेवा करेंगे
संपूर्ण क्षेत्र वासियों व कार्यकर्तावों मे खुशी की लहर, अनुभवी नेता है ,सुमंत सबसे हाट सीट क्षेत्र क्रमांक 12 से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में आय हैँ, मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर क्षेत्र क्रमांक 12 मोहदा का मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है आगे जनता जनार्दन किसे अपना आशीर्वाद देकर जनपद पंचायत सदस्य के रुप में कोटा के जनपद पंचायत का अंग बनाती है देखने वाली बात होगी।
सुमंत जायसवाल पप्पी जी पिछले पंचवर्षीय कोटा जनपद में उपाध्यक्ष रहे हैँ,ने वे इस पद में रहकर लोगो की सेवा की है। सुमंत जायसवाल ने 2000में भाजपा की सदस्यता ली भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण में कई पदों पर व पार्टी के लिए अभी भी निस्वार्थ भाव से काम करते आ रहे हैं इसलिए उन्हें आज वे जनपद पंचायत सदस्य के प्रत्यासी है। सुमंत जायसवाल पप्पी जी ने हमेशा पार्टी के लिए जमीनी स्तर से जुड़कर काम किया है और हर चुनाव में अपने क्षेत्र से हमेशा भाजपा को लीड दिलाया है। अभी जनपद पंचायत चुनाव में जनता उन्हें प्रत्यासी बनाने पर बहुत खुश है और जनता उन्हें चुनने को आतुर है।
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया…
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…