रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका नगर पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी दामोदर सिँह लोकल मुद्दों अपने सँग अपने चुनाव चिन्ह ऑटो में बैठकर प्रमुखता से उठा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें स्थानीय समस्याओं के निराकरण की बातें नहीं हैं, इसलिए प्रचार-प्रसार में इसे शामिल कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद के वार्डों को स्मार्ट वार्ड बनाने का भी वादा प्रत्याशी कर रहे हैं। वार्डों में मूलभूत सुविधा जैसे, बिजली, पानी और सड़क प्रमुख है। वहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दामोदर सिँह नगर को स्मार्ट नगर बनाने की बातें कह रहे हैं। सौंदर्यीकरण और स्वच्छ पेयजल पर ज्यादा फोकस है। नगर पालिका रतनपुर में भाजपा की प्रत्याशी लव कुस और कांग्रेस के शीतल जायसवाल जनता के पास पेंडिंग काम को पूरा कराने की बातें कह रहे हैं। नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति भी प्रमुख है। कुछ स्थानीय मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे की पार्टी पर लगाते हुए चुनाव प्रचार में भिड़े हैँ.
ऑटो छाप में मुहर लगाने अपील करते
नगर पालिका परिषद रतनपुर में निर्दलीय प्रत्याशी दामोदर क्षत्रिय ने मूलभूत सुविधाओं के अलावा नगर में नए कार्य कराने की बात कह रहे हैं। वहीं शहर को स्वच्छ वार्ड और स्वच्छ नगर का वादा कर रहे हैं। बालिकाओं के लिए नगर में कॉलेज में अन्य विषयो की फेकेलटी और अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए लोगों तक जा रहे हैं। स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं
दामोदर का कहना हैँ जनता को तमाम सुविधा जिनका उन्हें पाने का हक़ हैँ ओर शहर विकास की वो सारी व्यवस्थाएं जिनकी शहर को जरूरत हैँ वो सारे प्रयास मै करूंगा ये मेरा वादा हैँ..
निर्दलीय प्रत्याशी दमोदर ने अपने घोषणा पत्र में ये बाते लिखी ,नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था। वार्डों में नल कनेक्शन और स्वच्छ जल आपूर्ति। नगर के हरेक खंभों में स्ट्रीट लाइट। अधूरे कार्यों को पूरा कराना। खराब सड़कों से निजात। नगर के आउटर वार्डों का विकास। इसके साथ नगर की एक बहु प्रतिक्षित मांग खेल मैदान जिसकी व्यवस्था करना मूल उद्देश्य रहेगा, खेल के इन डोर ओर आउट डोर मैदान की व्यवस्था परिषद गठन के साथ की जाएगी रतनपुर के बच्चों को इसकी तत्काल उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा..
कुछ इसी तरह के हर वर्गो ओर रतनपुर की जरूरतों को लेकर उन्हें पूरा करने का उद्देश्य के साथ इस नगर पालिका चुनाव में दामोदर को मील रहे जनसमर्थन से कार्यकर्ता उत्साहित हैँ, अपने चुनावी रणनीति में सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जनता से अपने लिए वोट मांगते हुए दामोदर लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैँ जिसका सीधा आशीर्वाद जनता के द्वारा दामोदर सिँह क्षत्रिय को मील रहा हैँ…
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…