लंबे बालों का सपना हर लड़की का होता है, अगर आप भी चाहती हैं तो यह आयुर्वेदिक हेयर ऑयल घर पर बनाकर बालों पर लगाना शुरू कर दें. 30 दिन में ही आपको असर साफ दिखाई देने लगेगा.
घर पर हेयर ऑयल बनाने के लिए गुड़हल के 8 से 10 फूल, करीब 300 ग्राम नारियल का तेल, चार चम्मच मेथी दाना, एक मुट्ठी करी पत्ता, दो से तीन चम्मच रोजमेरी की पत्तियां. ये सभी इनग्रेडिएंट आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. इस तेल से डैंड्रफ भी कम होती है और झड़ते बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही बाल लंबे और घने भी बनते हैं.
सबसे पहले हल्की गैस पर एक मोटे तले की की कढ़ाई रखें अब इसमें थोड़ा पानी डालें और उसमें स्टैंड रख दें. अब एक ऐसा बर्तन लें जो कढ़ाही में आराम से आ जाए. इस बर्तन को स्टैंड पर रख दे और इसमें नारियल का तेल डालें. इसके बाद रोजमेरी, करी पत्ता (टुकड़ों में तोड़ लें), मेथी दाना का पाउडर, गुड़हल के फूल डाल दें और हल्के-हल्के पकने दें. 15 से 20 मिनट में तेल का रंग बदल जाएगा. जब ये तेल अच्छी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें और किसी अंधेरी जगह पर इसे ढककर रख दें करीब 15 से 16 घंटे बाद इस तेल को छान लें और एयरटाइट कंटेनर में भर लें.
घर पर बनाए गए इस तेल को आप हर बार शैंपू से कम से कम दो घंटे पहले लगा सकती हैं या फिर रात को लगाकर सो जाएं. हफ्ते में ये तेल कम से कम तीन बार लगाना चाहिए. इससे बालों को वॉल्यूम भी बढ़ती है. तेल बनाते वक्त ध्यान रखें कि तेल को सीधी आंच पर नहीं चढ़ाना है. खुशबू के लिए स्टोर करते वक्त इस तेल में कुछ बूंदे किसी एशेंशियल ऑयल की भी मिलाई जा सकती हैं.
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…