छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम पलारी में उसना राइस मिल निर्माण के लिए अनुमति दिए जाने के मामले में क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने सदन में राइस मिल को बंद कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
विधायक ने एनओसी सहित डायवर्सन के दस्तावेजों को फर्जी बताया है। जिसके बाद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने संगीता से कहा कि आपकी उपस्थिति में नाप करा देंगे। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश विधायक द्वारा ऐसे आरोप लगाने से मंत्री आक्रोशित हो उठे और उन्होंने ऐसी बात कही।
संजारी बालोद की कांग्रेस प्रदेश विधायक संगीता सिन्हा ने सदन में कहा कि ग्राम पलारी में बिदामी फूड्स खसरा नंबर 181/5 में उसना राइस मिल का निर्माण कराया गया है। जबकि इस खसरा नंबर के लिए कोई एनओसी ही जारी नहीं की गई है। पंचायत राजस्व विभाग, उद्योग एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने मिलकर नियम विरुद्ध बसाहट क्षेत्र में राइस मिल निर्माण करने में सहयोग प्रदान किया है।
इस उसना मिल से होने वाली स्वास्थ्यगत समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण स्कूली बच्चों, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर जिला बालोद एवं अनुभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर को उक्त राईस मिल निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र दिया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला है ।
दरसल, राइस मिल निर्माण का शुरू से ही विरोध करने के बाद भी शासन, प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण वे आक्रोशित हैं एवं आगे उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं। विधायक ने इस विषय को गंभीरता से प्रस्तुत करते हुए कहा है की, जनभावना एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए इस मामले पर उचित कार्रवाई किया जाना ही न्यायसंगत होगा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…