कोटा जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रीति रवि परिहार का जनसंपर्क जारी है। हर दिन सुबह से लेकर लेकर रात तक कोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी प्रीति रवि परिहार ने अपने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे है। बड़े बुजर्गो और महिलाओं से प्यार और आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। प्रीति ने आज सुबह चपोरा, खैरा, बीर गहनी, सेमरा,नवापारा के आसपास जनसंपर्क किया ।इस अवसर पर उन्होंने आमजनो से कहा कि विकास के कार्य में कोई कमी नहीं होगी गांव की तस्वीर बदल दूंगी
उन्होने बड़े छोटे सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । प्रीति परिहार ने कहा कि अगर उनकी जीत होगी तो मैं हर परिस्थिति में आपके बीच उपस्थित रहूंगी छोटे बड़े काम में मै जनता के साथ आगे होकर चाहे शिक्षा हो स्वास्थ हो या अन्य मूलभूत सुविधा पूरा कराने का प्रयास करूंगी और आपके विश्वास में खरा उतरूंगी कहकर अपने जीत लिए वोट का सहयोग और समर्थन मांगा।
बता दे प्रीति परिहार को युवा, समाजिक, मिलनासर होने का लाभ मिल रहा है।चूंकि प्रीति जिनकी पैठ महिलाओ वर्ग ज्यादा हैं और जोश जज्बे जुनून से भरे हुए है।जिसके कारण गांव वालो ने मन बनाया है कि गांव का विकास और आवाज बुलंद करने वाले को ही जिताया जाए। प्रीति का कहना है कि गांव के लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जिसके कारण उनको भी आमजनों के बीच जाने में अच्छा लग रहा है।
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव 8.5 करोड़ की जल संवर्धन योजना स्वीकृत, नगरवासियों ने जताई…
लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल तीन डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल उपकरण और सामग्री के कमी…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल चांपा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल चांपा नगर विकास की नई यात्रा की शुरुआत के…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल चांपा के जे.जी.एम. अस्पताल में आज दिनांक 15/3/2025 दिन…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर-चांपा: जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक में अवैध शराब…