संवाददाता – विमल सोनी
पंचायत चुनाव का लेकर अब गांव-गांव में चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी रंगत जोड़ पकड़ने लगा है। गैर दलीय आधार पर होने वाले पंचायत चुनाव अब रोचक मुकाबले मे पहुंचने लगा है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए मतदान होगा। सभी दावेदार प्रारंभिक चरण में अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ गांव-गांव दौरा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज बुधवार प्रभजन वैसवाड़े ने आज अपने ग्राम कर्रा में अपने पक्ष में वोट करने अपील की इस दौरान वो प्रत्येक घर घर जाकर लोगो को दस्तक दे रहे है, बता दे की बंटी वैसवाडे जो की इस बार सरपंच चुनाव लड़ रहे है वे पूर्व में जनपद सदस्य कोटा रह चुके है बेहद मिलनसार, सुख दुख का साथी ओर अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटर बंटी ने इस बार अपना भाग्य सरपंच चुनाव कर्रा में आजमा रहे है बुजुर्गो, महिलाओ ओर युवा साथियो के मिल रहे समर्थन से अपने जीत के प्रति आशवस्त बंटी ने कहा गांव का विकास मेरी पहली प्रतामिकिता मै शाशन की हर योजनाओं को गांव लाकर लोगो को उसका लाभ दिलवाऊंगा,,
इधर सारे प्रत्याशी अपने तरिके से प्रचार में जुटे हुए है भाजपाई प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के नाम वोट की अपील कर रहे हैं तो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भाजपा की किसान विरोधी नीति, धान खरीदी के मुद्दे को लेकर किसानों से भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में व्यस्त हैं। स्थानीय मुद्दों में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण, सड़क निर्माण, आदि प्रमुख रूप से सामने है
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…