रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
प्रसासनिक देखरेख SDM, CMO के दिशा निर्देश पर होगा मेले का आयोजन
बिलासपुर के रतनपुर में माघी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेले का आयोजन आज दिनांक 12 फ़रवरी से शरू हों गया है. मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. नगर पालिका चुनाव आचार संहिता के कारण, विभिन्न तरह की प्रदर्शनी जो शाशन के योजना अंतर्गत लगये जाते है वे प्रदर्शनी स्टाल नहीं लगेंगे,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे.
माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन
बिलासपुर: रतनपुर में माघी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेला का आज दिनांक 12 फरवरी बुधवार से आयोजन किया गया है. रतनपुर में 7 दिनों का मेला लगना है. त्रि स्तरीय पंचायत, ओर नगरीय निकाय चुनाव ओर अचार सहिंता के कारण सरकारी प्रदर्शनी नहीं लगाए गए हैं. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हो रहे हैं. मेले में घूमने आने वाले लोग झूले का आनंद ले पाएंगे. मेले में दुकानें सज कर तैयार हैं.
रतनपुर में 7 दिवसीय माघी पूर्णिमा मे: रतनपुर मेला में उमड़ी पहले ही दिन भीड़, आसपास भर से पहुंचे लोग आदिवासी विकास मेला का आयोजन
मेले में दुकानें सजकर तैयार माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी दूल्हरा तालाब में स्नान के पश्चात मेले में हजारों की तादात में पहुंच रहे लोग
जानकारों के मुताबिक राजा और रानियों की याद में माघी पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है. 12 फरवरी से लगने वाला रतनपुर का माघी पूर्णिमा मेला पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. ये मेला 1 सप्ताह तक जारी रहेगा. मेले में हजारों की तादात में लोग पहुंच रहे हैं.500 से अधिक साल से लगते आ रहा मे बताया जाता है कि धार्मिक नगरी रतनपुर में यह मेला 500 से अधिक साल से लगते आ रहा है. मेले का एतिहासिक महत्व है. इस मेले की पारंपरिक प्रसाद उखरा लाई है. इसके अलावा दुकानों में कई मिठाइयां और जलेबी की दुकानें भी लगी हैं. प्राचीन परंपरा के अनुरूप यहां के चित्रकार परिवार लकड़ी के तलवार, चिड़िया गाड़ी बनाते हैं, जो प्रसिद्ध खिलौने हैं. मेले में तरह-तरह के झूला, सर्कस, मौत कुआं समेत कई मनोरंजन के साधन हैं, जो यहां की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन मेले में लोक संस्कृति की भी छटा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार के अचार सहिंता कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को टाल दिया गया है. मेले में रोजाना छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. एक से बढ़कर एक गीतकार और कलाकार पहुंचते थे. इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. सरकारी तौर पर आदिवासी विकास मेला में शासन के विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाते थे, लेकिन इस बार कोई प्रदर्शनी नहीं लगाए गए हैं.
नगरीय निकाय चुनाव अचार संहिता जो अभी रतनपुर में सपन्न हुआ है जिसका परिणाम 15 फरवरी को आएगा, चुंकि अभी यहाँ अचार संहिता लागु है इसीलिए हमने शाशन के गाइड लाइन ओर दिशा निर्देशों का पालन कर इस मेले का आयोजन किया है, मगर प्रदर्शनी और स्टालो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बिना मेले का रंग फीका लगेगा!
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…