चर्चा में

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् उडऩदस्ता दल का किया गया गठिन, जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा

राजनांदगांव 21 फरवरी 2024। संजय सोनी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया है। जिले के गठित उडऩदस्ता दल में एक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है और दल में वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा। उडऩदस्ता दल लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुत रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखी जाएगी। जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। दल के साथ आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल साथ रहेंगे। निगरानी दलों द्वारा प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत दल क्रमांक 1 में कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ श्री जीवन लाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 2 में उप वन क्षेत्रपाल डोंगरगढ़ श्री दीपक कुमार बोस, दल क्रमांक 3 में वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री माखनलाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रवीण कुमार झा, दल क्रमांक 5 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री रिषभ सुलाखे, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एचके चांदेश्वर, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री निखिलेश गैरारे, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री संजय कुमार बोपचे, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री असद सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री सुनील शर्मा एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री प्रभाकर गजबिये को रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में उप अभियंता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री नीरज मोटलानी, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री कामता प्रसाद साहू, दल क्रमांक 3 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री रविन्द्र सिंह नेताम, दल क्रमांक 4 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री टोपेन्द्र दीवान, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री चंद्रकांत साहू, दल क्रमांक 6 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग राजनांदगांव श्री उमेश साहू, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरगी श्री आजुराम सिन्हा, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री भरत लाल उइके, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री निरंजन कुमार जैन की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता डोंगरगांव सेक्शन लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव श्री कौशल कुमार जत्ती एवं रिजर्व 2 में सहायक वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री बलवीर सिंह को रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एसआई खान, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री प्रसेनजीत बनसोड़, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विसतार अधिकारी डोंगरगांव री ऋषि पटेल, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री बीके गणवीर, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एके हेड़ाऊ, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री घनश्याम सोनी, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री डोमेश्वर साहू, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण उ.वि. अधिकारी डोंगरगांव श्री मोहित साहू, दल क्रमांक 9 में कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री संदीप वैष्णव की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री नीरज कुमार स्वर्णकार एवं रिजर्व 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव री एमएल सवई को रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री सुदेश पटेल, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री एचके वैष्णव, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री किशोर मेश्राम, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री मुकेश पडवार, दल क्रमांक 6 में कृषि विस्तार अधिकारी श्री जीपी सहाडे, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री रविशंकर पाण्डे, दल क्रमांक 8 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री श्रीकांत देवांगन, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री विभोर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री सुलेन्द्र कुमार साहू एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री नितीन कोठारी को रखा गया है।

News36garh Reporter

Recent Posts

48 पौवा शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की…

7 hours ago

स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम, सीएमएचओ ने सभी से सजग रहने की अपील

बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी स्वाइन फ्लू की बीमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग…

8 hours ago

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता ने सदस्यता अभियान 2024 महापर्व दल्ली राजहरा के वार्ड नं 21 में चलाया…

बलौद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी दल्ली राजहरा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान 2024…

9 hours ago

घर में बंधे 7 भैसों को हाथी ने पटकर मारा दहशत में गांव

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ठरकी मुनवा ग्राम में जंगली…

9 hours ago

हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की

विमल सोनी/रतनपुर - हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की…

14 hours ago

कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

खिलेश साहू/धमतरी - दिनांक 04.09.2024 को प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर पित्ता स्व० बिहारी सिंह ठाकुर…

17 hours ago