चर्चा में

एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा सी.एस.आर. गतिविधि अंतर्गत ग्राम रेंकी के शारदा स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण कार्यक्रम

कोरबा संवाददाता – हेमचंद सोनी

एसईसीएल दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना के सतत मार्गदर्शन मे आज दिनांक 21.02.2024 को दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) मद से परियोजना प्रभावित ग्राम रेंकी के शारदा स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (ई&एम) श्री ऐ. के. सिन्हा थे। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति का स्वागत शारदा स्व-साहयता समूह के सदस्यों द्वारा किया गया।

अपना स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ी भाषा में देते हुये दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजानन्द ने दीपका क्षेत्र द्वारा विगत वर्षों मे सी.एस.आर. मद के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया एवं ग्रामीणों को सी.एस.आर. की धारणा एवं महत्व के बारे में बताया।

स्व-साहयता समूह को अगरबत्ती निर्माण मशीन का हस्तांतरण करते हुए मुख्य अतिथि श्री ऐ. के. सिन्हा ने इसे एक रोजगारोन्मुखी पहल बताते हुए समूह को मशीन के सतत उपयोग के लिए आह्वान किया जिससे समूह मे निरंतर एक आय का स्त्रोत बना रहे। उन्होंने परियोजना प्रभावित ग्रामों के कल्याण एवं विकास के लिए दीपका क्षेत्र से अपेक्षित सभी प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया।

मशीन हस्तांतरण उपरांत, स्व-साहयता समूह की अध्यक्षा ने मशीन के सही एवं निरंतर उपयोग करने का आश्वाशन दिया तथा मशीन से अगरबत्ती निर्माण करके आस-पास के दुकानों एवं बाजारों मे अगरबत्ती बेचकर समूह को सुदृढ़ करते हुए स्व-रोजगार का एक साधन मिलने की बात कही। उन्होंने इस पहल के लिए एसईसीएल दीपका क्षेत्र का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन दीपका क्षेत्र के सी.एस.आर. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजनन्द द्वारा दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (सिविल) श्री पवन कुमार राय एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर. के. शर्मा के मार्गदर्शन मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन, श्री जे. के. दुबे (प्रभारी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे समूह के सदस्य, वार्ड पंच एवं ग्राम के अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

58 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

8 hours ago