रिपोर्ट-खिलेश साहू
कुरुद विधानसभा के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत सिर्री में इस बार सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी के मैदान में उतरे थे भाजपा ने लेखराम सिन्हा और और कांग्रेस से संजीव साहू मैदान में उतारे थे निर्दलीय प्रत्याशी देशांत सिन्हा और लिकेंद्र देवांगन थे चुनावी टक्कर लेकर लेखराम सिन्हा और उनके भतीजे दिशांत सिन्हा के बीच रही देशांत सिन्हा 1077 के भारी मतों से विजय हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरपंच बना। ग्रामीणों ने दिशांत के पक्ष में मत दिए और ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई ग्राम सिर्री में 1000 से भी अधिक मतों से जीत दर्ज करना ऐतिहासिक जीत है सिर्री के ग्रामीणों ने इस बार युवा निर्दलीय प्रत्याशी देशांत सिन्हा से गांव के विकास की उम्मीद को लेकर ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग और भरोसा जताया है
देशांत ने जीत के बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है नवनिर्वाचित युवा सरपंच देशांत सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों के विकास की उम्मीदों को लेकर उन्हें सरपंच चुना है वह गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे,नवनिर्वाचित निर्दलीय सरपंच देशांत सिन्हा ने ग्रामीण जनों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो का जो मुझ पर विस्वास जता कर सरपंच पद पर आसीन किया है, आप सबने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है उसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझे पूर्ण विश्वास है कि जीवन के हर पथ में आपका समर्थन व सहयोग मुझे गांव के लोगों की सेवा के लिए हमेशा प्राप्त होता रहेगा आप सभी का यह अपार स्नेह की मेरी ऊर्जा है जो मुझे निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है वह ग्रामीण आशा विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले 5 वर्षों में गांव की विकास को निरंतर आगे ले जाते हुए एक नया आयाम देने का प्रयास करूंगा एवं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।ग्राम पंचायत सिर्री को देशांत के रूप में युवा सरपंच मिला है सरपंच बनने के बाद देशांत ने आभार जताया शांति पूर्ण मतदान के पश्चात मतों की गिनती के बाद देशांत को जीत प्राप्त हुई l ग्राम में नवनिर्वाचित युवा सरपंच चुने गए है।
देशांत सिन्हा मिलन सार व मृदुभाषी ब्यक्ति होने के साथ साथ कुशल नेतृत्वकर्ता भी हैं विजयी घोषित के बाद
सिन्हा ने जीत का श्रेय ग्राम के सभी मतदाताओं एवं अपने कार्यकताओं को दिया,सुजीत साहू ने ग्राम के विकास के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया, युवाओं एवं निर्वाचित पंच के साथ साथ ग्राम विकास समिति के सहयोग से नई योजनाएं बना कर गांव में जो भी समस्या है उसको निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा . सुग्घर सिर्री स्वच्छ सिर्री के निर्माण की ओर अग्रसर होंने की बात नव निर्वाचित सरपंच देशांत सिन्हा ने कहा,गांव में बाजे गाजे और ग्रामीणों के साथ विजय जुलूस भी निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…