जबलपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि पान बाजार के पास गुरंदी भरतीपुर ग्राम निवासी करन घसिया को पकड़ा गया है। यह आरोपी जबलपुर के बाजारों में नशीली दवाइयों का व्यापार किया करता था, इस आरोपी से पुलिस ने 29 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पुलिस ने फिलहाल नशे के सौदागर को पकड़ा लिया है। ये नशीली इंजेक्शन आरोपी 200 रुपये में बेचता था। पूछताछ से पता चला की बहुत से युवा इसके ग्राहक थे और अभी तक यह 100 से ऊपर के लोगो को यह नशीला पदार्थ बेच चूका है।
जब पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली पूरी टीम ने कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि पान बाजार के पास गुरंदी भरतीपुर में हनुमान ठक्कर ग्राम निवासी करन घसिया को पकड़ा गया है। उसके पास से कागज के दो डिब्बों में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
दरअसल, पुलिस ने बताया की इंजेक्शन नशा करने वालों को 2 सौ रुपये मेंं इंजेक्शन का सेट बनाकर बेच रहा था। अभी भी पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का फोकस यह है कि यह नशीले इंजेक्शन आरोपित को कहां से मिले और वह इन्हें किसे-किसे बेचता था। प्रतिबंध के बावजूद आखिर माल कहां से आ रहा है, यह भी पता किया जा रहा है। वहीं आरोपित को पकड़ने में रामजी पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, अनुराग द्विवेदी, पंचम प्रधान की भी अहम भूमिका रहीं।
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा ग्राम गौद मंडी के लिए यह गर्व का…