संवाददाता – निलेश सिंह
लोरमी:
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात विभाग द्वारा तय की गई निर्धारित तिथि आज दिनांक 03 मार्च 2025 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत रहंगी चुनाव के तहत जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुन कर आए हुए नव निर्वाचित सरपंच के साथ ,नव निर्वाचित पंचों को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पद एवं गोपनीयता के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान ग्राम पंचायत रहंगी के नव निर्वाचित सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन में देव तुल्य जनता को सरपंच के पद पर निर्वाचित करने पर हृदय से आभार प्रकट किया।साथ जनता की उम्मीद और विश्वाश पर हर संभव खरा उतरने की बात कही।
इसी कड़ी में नारी शक्ति मजबूत आधार स्तंभ के रूप में नव निर्वाचित पंच संध्या भोलाराम साहु तथा दीपाली तुलाराम राठौर ने भी संयुक्त रूप से अपने वार्ड के देव तुल्य जनता का आभार प्रकट किया और जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निदान की बात कही।उद्बोधन की अगली कड़ी में कृष्ण कुमार यादव , आशाराम साहू,भागवत पात्रे,तीनों ने संयुक्त रूप गांव की दिशा और सुधार कर आने वाले समय में हमारे गांव का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए इसके लिए हर संभव प्रयास की बात कही।
कार्यक्रम एवं व्यवस्था में ग्राम पंचायत रहंगी सचिव कुशल यादव,रोजगार सहायक राजकुमारी राजपूत का भी भरपूर सहयोग रहा। नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को राज्य शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक ,रहंगी के प्रधान पाठक चंद्रकांत डडसेना द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।मंच का सफल संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी द्वारा किया गया। अतः इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच गोकुल मेलन साहू ,रोहित शर्मा ,गेंदलाल बुनकर,वीरेंद्र ध्रुव,नारायण ध्रुव, चैन दास पात्रे,शोभाराम साहु ,बलिराम साहु,मूलचंद साहू, तितरा साहु,सरजू पोर्ते ,बिहारी श्रीवास,रामायण सकत,मनोज पात्रे,देवेंद्र कश्यप ,यश साहु ,राकेश श्रीवास,नंद श्रीवास, टेक सिंह वर्मा,महेश पात्रे , शांत्रु श्रीवास ,राजकुमार श्रीवास ,श्याम मुकुंद साहू तथा बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी शिक्षक शिक्षिकाएं नारी शक्ति आदि सम्मिलित रहे।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…