अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका आगामी 2 अप्रैल की तारीख से रेसिप्रोकल यानी जवाबी टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ वे हम पर लगाएंगे, उतना ही हम उन पर लगाएंगे।
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ टैरिफ का उपयोग शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। ये हमारे मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है। यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी। 2 अप्रैल को, पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लागू हो जाएंगे और अन्य देश जो भी टैरिफ हम पर लगाएंगे, हम उन पर लगाएंगे। वे जो भी टैक्स हम पर लगाएंगे, हम उन पर लगाएंगे। यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।”
कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का नाम अमेरिकी आयात पर उच्च शुल्क लगाने वाले देशों में रखा है। भारत से नाराजगी जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमसे (अमेरिका से) 100% टैरिफ वसूलता है। यह सिस्टम अमेरिका के लिए उचित नहीं है और यह कभी नहीं उचित नहीं थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि जवाबी शुल्क जल्द ही लगने वाले हैं। ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि ये शुल्क (टैरिफ) अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए हैं। ट्रंप ने कहा कि ये जल्दी होगा। इससे थोड़ी अशांति होगी लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 25:03 तक नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी 12:21 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर /बलरामपुर जिले के राजपुर एनएसयूआई द्वारा अपने संगठन का स्थापना दिवस…
आवेदन पत्रों की ली जानकारी, समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के दिए निर्देश संवाददाता/विकास कुमार…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव जनता को कराया सुशासन तिहार का फार्म उपलब्ध करतला विकासखंड…
संवाददाता - संजू वैष्णव थाना - बाराद्वार नाम आरोपी - रामफल चैहान पिता स्व..झूलसाय चैहान…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पांच दिवस पूर्व सिंध मेडिकल के सामने सड़क पार कर…