मुख्य ख़बरें

25 साल बाद फिर से फाइनल में भिड़ेगा भारत और न्यूजीलैंड, टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब कीवी टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच नौ मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।

आपको बता दें कि 25 साल बाद एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में खेली गई ICC नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। वहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लेने का मौका होगा।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। विल यंग इस मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद रचिन और विलियमसन ने शानदार साझेदारी की और दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़े। रचिन ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पांचवां शतक भी जड़ा। रचिन ने 101 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने भी अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया। वो 94 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

विलियमसन और रचिन के आउट होने के बाद टॉम लाथम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। मिचेल ने 37 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। फिलिप्स अंत तक टिके रहे और 27 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं कगिसो रबाडा को दो और वियान मुल्डर को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भी उनके सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। रयान रिकेल्टन सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। बावुमा 56 तो वहीं वैन डर डुसेन 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन दोनों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। हेनरिक क्लासेन (3) वियान मुल्डर (8) मार्को जेनसेन इनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

हालांकि डेविड मिलर जरूर एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन उनकी शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मिलर ने पारी की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वो 67 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वहां  कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
News36garh Reporter

Recent Posts

जनपद सदस्य अनुराग साहू ने मां अंगार मोती के दर्शन प्राप्त कर क्षेत्रवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर धमतरी जिले के गंगरेल के तट…

3 hours ago

बैंकॉक में मिले पीएम मोदी और यूनुस, भारत ने माहौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य…

6 hours ago

छत्तीसगढ़ में 70 प्रतिशत से अधिक संपत्ति पर कब्जा, नए विधेयक से खुलेगी राह

रायपुर - वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के…

6 hours ago

खल्लारी माता में जल रहे 246आस्था के दीप,12अप्रैल को मनाया जाएगा जात्रा महोत्सव,रात्रि में होगा मनमोहन कार्यक्रम

रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की अधिष्ठात्री देवी माँ…

8 hours ago

न्यायिक प्रकरण में लापरवाही को लेकर शासकीय अधिवक्ता को नोटिस

एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ कार्यालय द्वारा…

8 hours ago

चेतना मंच के नवीन प्रदेश प्रबंधकारिणी चुनाव 01 जून को

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय…

8 hours ago