-प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का किया जायेगा सीधा प्रसारण
युसूफ खान/बलरामपुर –
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 24 फरवरी 2024 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के मुख्यालय में आयोजित होगा। कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल ग्राम पंचायत तामेश्वरनगर एवं शंकरगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर मंच, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग स्थल का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को समय से पहले समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद के प्रसारण के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल भी लगाए जायेंगे। कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों में पात्र हितग्राहियों को योजना का प्राथमिकता से लाभ दिलाने के लिए सबंधित विभागों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद सीईओ, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…