जीपीएम संवाददाता-तापस शर्मा
नगर पालिका परिषद गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं पार्षदों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। गौरेला नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम गौरेला के चन्दा वाटिका परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे।
इस शपथ ग्रहण की सबसे खास बात यह रही कि नगर पालिका गौरेला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने अध्यक्ष पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली। वहीं नगरपालिका में जीत कर आये कांग्रेस-भाजपा के सभी 15 पार्षदों ने भी कार्यक्रम में अपने पद की शपथ ली SDM अमित बेक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष औऱ पार्षदों की दिलाई शपथ, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि गौरेला में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।जनता ने खुले मन से आशीर्वाद दिया है। पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई हैं। यह जीत मोदी की गारंटी की जीत है अब विष्णुदेव जी के सुशासन की जीत है।हमारे मुकेश दुबे प्रचंड बहुमत से जीते हैं। मैं गौरेला के देवतुल्य जनता का आभार करता हूं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन से किया गया, स्वागत उद्बोधन नगर पालिका के सीएमओ नारायण साहू एवं संचालन मथुरा सोनी के द्वारा किया गया। गौरेला नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद शपथ ग्रहण में पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विधानसभा में भूपेश बघेल के उठाये गए सवाल जिसमें छत्तीसगढ़ में आवास निर्माण की जानकारी पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने बयान देते हए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले आवास की स्वीकृति कराई फिर उसके बाद अपने आवास पर गए, कांग्रेस ने पिछले पांच साल कोई आवास का निर्माण नही कराया।
शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार की नमस्ते योजना वर्ष 2022 में केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में लॉन्च किया गया था।यह योजना केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य असुरक्षित सीवर तथा सेप्टिक टैंक सफाई प्रथाओं को खत्म करना है।भारत में स्वच्छता/सफाई संबंधी कार्यों में होने वाली मौतों को शून्य करना। इस योजना के तहत निकाय के कर्मचारियों को PPE किट केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के द्वारा प्रदान की गई ताकि सुरक्षित तरीके से सैप्टिक टैंकों की सफ़ाई कर सकें वही नगरपालिका गौरेला के 2 कर्मचारियों (1) डेविडऔर (2) रंगास्वामी को PPE KIT प्रदान किया गया..भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगरपालिका गौरेला में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत 30 स्वच्छता दीदियों को प्रति वर्ष वर्दी प्रदान किया जाता हैं। इसी के तहत आज सभी स्वच्छता कर्मियों को वर्दी प्रदान किया गया।
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…