अम्बिकापुर विकास अग्रवाल।।
12 मार्च 2025/ जिले के जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत पलका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मेला का आयोजन किया गया। आवास मेले में सेक्टर की 6 ग्राम पंचायत सलका, खोडरी, केशगंवा, पंडरीपानी, सोनतराई एवं पलका के कुल 4 सौ 17 हितग्राही शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल ने हितग्राहियों से आवास निर्माण समय पर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, तय समय-सीमा में आवास पूर्ण कर चुके 25 हितग्राहियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने पात्र सभी हितग्राहियों को तय समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु शपथ दिलाई।
वहीं कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत पलका की महिला हितग्राही एतवारो के प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास निर्माण के लिए प्रेरित करना है। जिससे हर परिवार को जल्द से जल्द अपना पक्का आवास मिल सके।
कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, एपीओ स्वेच्छा सिंह, डीसी आवास शशांक सिंह, एई आवास रुबिना खान, एसडीओ आरईएएस शैलेंद्र भारती, मनरेगा पीओ सुनील मिश्रा, बीसी आवास भुनेश्वर सिंह उईके, तकनीकी सहायक शैलेष मिश्रा सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते हफ्ते हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के…
रायपुर - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में तापमान…
"हर-हर महादेव" के युद्धघोष के साथ देश में अटक से लेकर कटक तक केसरिया ध्वज…
दंतेवाडा संवाददाता - रिकेश्वर राणा दंतेवाड़ा - पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम…
न्यूज़ छत्तीसगढ़ नारायणपुर जितेंद्र बिरनवार की रिपोर्ट बस्तर के नारायणपुर में बदले मौसम का असर…
(लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल) लखनपुर सरगुजा।। लखनपुर नगर वासीयो ने क्षेत्र में यूकेलिप्टस (नीलगिरी) एवं…